सीएम आदित्यनाथ योगी के साथ ही 52 और मंत्री ने ली शपथ

उत्तर प्रदेश में साढ़े तीन दशक बाद भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में दोबारा सरकार बनाकर इतिहास रच दिया।

स्टार एक्सप्रेस  

लखनऊ. यूपी में साढ़े तीन दशक बाद भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में दोबारा सरकार बनाकर इतिहास रच दिया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान मंच पर पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी शासित राज्यों के सीएम मौजूद रहे।

सीएम योगी के साथ ही 52 और मंत्री ने ली शपथ इसमें केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, राज्य के डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. इसके साथ सूर्यप्रताप शाही, सुरेश कुमार खन्ना, स्वतंत्र देव सिंह, बेबी रानी मौर्य, लक्ष्मी नारायण चौधरी, जय वीर सिंह, धर्मपाल सिंह, नंदगोपाल गुप्ता नंदी, भूपेंद्र सिंह चौधरी, अनिल राजभर, जितिन प्रसाद, राकेश सचान, अरविंद कुमार शर्मा, योगेंद्र उपाध्याय, आशीष पटेल और संजय निषाद कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेंगे।

असीम अरुण भी बने मंत्री

राज्य मंत्री के तौर पर मयंकेश्वर सिंह, दिनेश खटीक, संजीव गोंड, बल्देव सिंह ओलख, अजीत पाल, जसवंत सैनी, रामकेश निषाद, मनोहर लाल मन्नू कोरी, संजय गंगवार, बृजेश सिंह, केपी मलिक सुरेश राही, सोमेंद्र तोमर, अनूप प्रधान, प्रतिभा शुक्ला, राकेश राठौर गुरु, रजनी तिवारी,सतीश शर्मा, दानिश आजाद अंसारी, विजय लक्ष्मी गौतम शपथ लेंगी।

 

वहीं राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के तौर पर नितिन अग्रवाल, कपिल देव अग्रवाल, रवींद्र जयसवाल, संदीप सिंह, गुलाब देवी, गिरीश चंद्र यादव, धर्मवीर प्रजापति, असीम अरुण, जेपीएस राठौर, दयाशंकर सिंह, नरेंद्र कश्यप, दिनेश प्रताप सिंह, अरुण कुमार सक्सेना और दयाशंकर मिश्रा दयालु शपथ लेंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button