वेलेंटाइन वीक में कोरोना की मार से बचना हैं तो अपनाएं ये सिंपल टिप्स

वेलेंटाइन वीक (Valentine Week) शुरू हो चुका है लेकिन अभी तक कई ऐसे लड़के हैं जो दफ्तर की वजह से अपने व्‍यस्‍त जीवन में अपनी वैलेंटाइन के लिये बहुत वक्‍त नहीं निकाल पा रहे हैं. उनके लिए वेलेंटाइन डे ही एक मात्र वह दिन बच रहा है जिस दिन वे अपने प्‍यार के लिए पूरा वक्‍त निकाल सकते हैं .

वैलेंटाइन डे पर कपल्स अगर घर पर वैलेंटाइन डे मना रहे हैं, तो इस मौके पर अपने दोस्‍तों को अपने घर पर आमंत्रित कर सकते हैं. इस दिन का खास बनाने के लिए आप अपने दोस्तों को बुलाने की योजना बनाएं. एक साथ एक मजेदार खाने का मजा लें. कुछ मोमबत्तियां जलाएं, संगीत सुनें और बातचीत का मजा लें.

फूल सिर्फ प्‍यार व्‍यक्‍त करने का जरिया नहीं होते ये आपके घर को भी खूबसूरत लुक दे सकते हैं. इसलिए इस वैलेंटाइन डे के लिए अपने घर की करें प्‍यार भरी सजावट. रंग बिरंगे फूलों से. इसके लिए आप अपने घर के दरवाजों, खिड़कियों और दीवारों पर फूलों की लड़ी लटका कर घर को और सुंदर बना सकते हैं. इससे आपका घर महकेगा और खुश्‍बू हवाओं में तैर जाएगी. साथ ही आपका घर भी खूबसूरत लगेगा.

Related Articles

Back to top button