12 सेकेंड का समय निकालते हुए पहले जगह के साथ स्वर्ण पदक पर जमाया अतिक्रमण 

 भारत के ने यहां जारी मिश्व मिलिट्री खेलों (World Military Games)  में मंगलवार को (दिव्यांग इवेंट) में हिंदुस्तान को दो स्वर्ण पदक दिलाए आनंदन ने पुरुषों की 100  400 मीटर आईटी1 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीते चाइना में 7वें दुनिया मिलिट्री खेल आयोजित किए जा रहे हैं

12 सेकंड का समय निकाला 100 मीटर रेस में
भारतीय खिलाड़ी ने 100 मीटर स्पर्धा में 12 सेकेंड का समय निकालते हुए पहले जगह के साथ स्वर्ण पदक पर अतिक्रमण जमाया पेरू के कासस जोस ने 12.65 सेकेंड के समय के साथ इस स्पर्धा का रजत  कोलंबिया के फरजारडो पाडरे टीओडिसेलो ने 12.72 सेकेंड के समय के साथ कांस्य पदक हासिल किया

400 मीटर में भी जीता गोल्ड
32 वर्षीय आनंदन ने इसके बाद 400 मीटर में भी स्वर्ण पदक अपने नाम किया उन्होंने 53.35 सेकेंड के समय के साथ दिन का स्वर्ण पदक हासिल किया कोलंबिया के टीओडिसेलो ने रजत  रानकिन माइकल ने कांस्य पदक हासिल किया आनंदन इससे पहले पैरा-एशियाई खेलों में भी हिंदुस्तान के लिए रजत  कांस्य पदक जीत चुके हैं उन्होंने 2018 में पैरा-एशियाई खेलों में पुरुषों की 200 मीटर टी44/टी62/64 स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया था

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button