17 वर्ष के इस ओपनर ने ट्रॉफी में गेंदबाजों की ऐसी ली क्लास

 विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) 2019 में कई युवा खिलाड़ियों ने अपनी बल्लेबाजी  गेंदबाजों से फैंस  क्रिकेट एक्सपर्ट्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है इस मुद्दे में सबसे टॉप पर हैं यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) जो समाचार लिखे जाने तक विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं मुंबई के इस 17 वर्ष के ओपनर ने विजय हजारे ट्रॉफी में गेंदबाजों की ऐसी क्लास ली कि अब उन्हें टीम इंडिया का भविष्य भी बोला जाने लगा है
विजय हजारे में यशस्वी का प्रदर्शन
जैसा नाम वैसा ही काम यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)  ने अपने नाम के मुताबिक ही इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन किया यशस्वी जायसवाल ने इस टूर्नामेंट में महज 6 मैच खेले  उन्होंने 112.80 की औसत से 564 रन ठोक डाले यशस्वी जायसवाल ने इस टूर्नामेंट में 2 शतक  एक दोहरा शतक भी ठोका यशस्वी जायसवाल इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं

यशस्वी जायसवाल का औसत 100 से ज्यादा

पहले लिस्ट ए टूर्नामेंट में ही जमाई धाक
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)  का ये प्रदर्शन इसलिए भी खास हो जाता है क्योंकि ये लिस्ट ए क्रिकेट में उनका डेब्यू टूर्नामेंट था छत्तीसगढ़ के विरूद्ध डेब्यू करने वाले यशस्वी ने पहले ही मैच में 44 रन बनाए यशस्वी 6 रनों से अर्धशतक चूक गए लेकिन इसकी भरपाई उन्होंने अगले मैच में गोवा के विरूद्ध शतक ठोक पूरी कर दी गोवा के विरूद्ध अल्लुर में यशस्वी ने 113 रनों की पारी खेली इसके बाद कर्नाटक के विरूद्ध वो 22 रन ही बना सके लेकिन अगले मैच में केरल के विरूद्ध इस सलामी बल्लेबाज ने 122 रन ठोक दिए झारखंड के विरूद्ध तो यशस्वी ने कमाल ही कर दिया  उन्होंने 203 रन ठोक इतिहास रच दिया वो लिस्ट ए में सबसे कम आयु में दोहरा शतक ठोकने वाले बल्लेबाज बन गए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button