हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद ये…

जौ हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद अन्न है. जौ गेहू की जाति का ही एक अन्न होता है. इसके सेवन से हमारे शरीर को कई किस्म के पोषक तत्त्व मिलते है. जौ में लैक्टिक ऐसिड, फॉस्फोरिक एसिड, पोटैशियम  कैल्सियम प्रचुर मात्रा में पाए जाते है. जौ हमे कई किस्म की बीमारियों से भी बचाता है. जौ गेहू से हल्का  मोटा अन्न है. आइये जानते है जौ के अन्य फायदा यहाँ –

1 गर्भपात से बचाव – जिन महिलाओ को बार बार गर्भपात हो जाता है उनके लिए जौ किसी वरदान से कम नहीं है. जौ के सेवन से गर्भपात की समस्या से निजात मिलती है. जौ के आटे, घी  लड्डू का सेवन किया जा सकते है. साथ ही अगर जौ का आटा, तिल  चीनी को शहद में मिलकर खाया जाए तो गर्भपात की समस्या दूर हो जाती है.

2 पथरी की समस्या में फायदा – गलत खान पान के कारण आज ज्यादातर लोग पथरी की समस्या से परेशान है. पथरी से पीड़ित शख्स को रोज़ एक गिलास उबला हुआ ठंडा जौ का पानी पीना चाहिए. जौ का पानी पीने से पथरी धीरे धीरे गलने लगती है. पथरी की समस्या में जौ की रोटी  जौ का सत्तू भी फायदेमंद है.

3 डायबिटीज में फायदा- डायबिटीज हमारे खान पान और लाइफस्टाइल पर डिपेंड करती है. इस बीमारी में कोई भी एलोपैथिक दवा प्रभाव नहीं करती. इस बीमारी से निजात पाने के लिए हमे हेल्दी डाइट की जरूरत होती है. डायबिटीज के मरीज को जौ और चने की आटे की रोटी और सत्तू का प्रयोग करना चाहिए.

4 रंग निखारे – जौ केवल हमारे लिए आंतरिक ही नहीं बाहरी रूप से भी फायदेमंद है. ये हमारी स्कीन में निखार लाता है. जौ के आटे में हल्दी, सरसों का ऑयल  थोड़ा सा पानी मिलाकर इसका लेप बना लें. नियमित रूप से इस लेप का प्रयोग करें और गरम पानी से स्नान कर ले. कुछ ही दिनों में आपकी स्कीन में निखार आ जाएगा.

Related Articles

Back to top button