मनोज दीक्षित ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना, कहा:’मोदी और योगी दोनों ही किसान विरोधी…’

 राष्ट्रीय महासचिव प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी और प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देशानुसार जिला आगरा कांग्रेस कमेटी द्वारा फतेहपुर सीकरी लोकसभा सांसद राजकुमार चाहर को किसानों की समस्याओं के लिए ज्ञापन दिया गया.

ज्ञापन को संबोधित करते हुए मनोज दीक्षित ने कहा कि विगत सालों में किसान की अवस्था बद से बदतर हालत हो गई है मोदी और योगी दोनों ही किसान विरोधी हैं किसान आत्महत्या कर रहा है किसानों की सबसे प्रमुख समस्या छुट्टा जानवरों द्वारा फसल की बर्बादी है, फसलों लागत कई गुना बढ़ गई है किसान को फसलों का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है और आपदाओं के चलते किसानों की फसलें तबाह हो जाती हैं लेकिन फसल बीमा के नाम पर बहुत ही कम किसानों को लाभ मिल पा रहा है जबकि बीमा कंपनियां मालामाल होती जा रही हैं जिला अध्यक्ष मनोज दीक्षित ने कहा कि प्रियंका गांधी और अजय कुमार लल्लू किसानों की समस्याओं को लेकर चिंतित हैं और आंदोलनरत हैं किसान जन जागरण अभियान के तहत ग्राम पंचायत स्तर तक किसानों से उनकी समस्याओं एवं समाधान पर मांग पत्र भरवाए गए हैं . ज्ञापन लेने माननीय सांसद राजकुमार स्वयं आए उन्होंने अध्यक्ष श्रीमती मनोज दीक्षित का मिठाई खिला कर स्वागत किया और आश्वासन दिया की मैं किसान का बच्चा हूं बेटा हूं किसानों की समस्याओं से भली-भांति परिचित हूं तथा हर संभव किसानों की समस्याओं को समाधान करने के लिए तत्पर रहूंगा.
ज्ञापन देने वालों में चंद्र मोहन पाराशर सर्वोदय,अनवार सिद्दीकी, रामदत्त दिवाकर विष्णु शर्मा ओमप्रकाश सिकरवार, नरेश सिकरवार,यूथ जिला अध्यक्ष हेमंत चाहर नूतन बिहारी पारीक, रामसेवक वर्मा,मोहन चौधरी,राजकुमारी चौधरी,विनेश सेलवॉल राजेश पुरी,पंकज जैन,सायरा बानो,अतुल यादव, जगदीश लवानिया,हरिओम दीक्षित राजा खानम, सुशील वर्मा,दयाराम प्रजापति, गोरेलाल शर्मा, टीकाराम शर्मा, भीकाराम शर्मा, नगीना,रुखसाना,सारा बानो,शिवा आदि लोग उपस्थित रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button