भूल से भी कभी पूजा में इस्तेमाल होने वाली ये चीज़े न रखे जमीन पर अथवा होगा ये…

जब घर की वित्तीय स्थिति बिगड़ती है, तो व्यक्ति परेशान होने लगता है। हर कोई अपने घर में अव्यवस्था से छुटकारा पाना चाहता है और इसके लिए वे कई तरह के कदम भी उठाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर में गरीबी कैसे आती है?

हम इन चीजों के बारे में नहीं जानते हैं और घर में गरीबी है। हर समय परिवार में तनाव का माहौल रहता है। घर की खुशियाँ और खुशियाँ छिन जाती हैं और सभी काम कम हो जाते हैं।

# शालिग्राम शिला, शिवलिंग, शालिग्राम का जल, जी दरअसल यह सभी पूजनीय हैं। शालिग्राम शिला भगवान विष्णु का और शिवलिंग भगवान शिव का प्रतीक है। इसी के साथ धर्म ग्रंथों में शालिग्राम का जल भी पवित्र माना गया है इस कारण इनमें से किसी को भी सीधे जमीन पर नहीं रखना चाहिए।

# शंख, दीप, यंत्र, फूल, तुलसीदल, जपमाला, कपूर, चंदन और पुष्पमाला। कहा जाता है इन सभी का उपयोग पूजा में या अन्य शुभ कामों में किया जाता है इस कारण इन्हें भी सीधे जमीन पर नहीं रखना चाहिए।

# मोती, हीरा, माणिक्य और सोना बहुमूल्य रत्न व धातु हैं। इनका संबंध किसी न किसी ग्रह से है। इस कारण इन्हें सीधे जमीन पर रखना इनका अपमान ही होता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button