बारिश के मौसम में राइड को एंजॉय करने के लिये इन सेफ्टी नियमो का जरुर करे पालन

बारिश का मौसम आ चुका है  इस मौसम में बाइक चलाना  गाड़ी ड्राइव करना दोनों बेहद कठिन होता है. खासतौर बाइक चलाना क्योंकि बारिश आपको सीधे प्रभावित करती है. इसीलिए आज हम आपको कुछ ऐसी बाते बताएंगे जिससे आप बारिश के मौसम में न सिर्फ सेफ्टी के साथ गाड़ी चला पाएंगे बल्कि खुद इस राइड को एंजॉय कर पाएंगे.

हेलमेट- बाइक राइडर्स के लिए हेलमेट कितना महत्वपूर्ण होता है ये तो हम सभी को पता है. लेकिन अक्सर लोग बारिश के मौसम में हेलमेट लगाना पसंद नहीं करते । अगर आप भी ऐसे लोगों में आते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि ये गलत है बल्कि बारिश के मौसम में हेलमेट की वजह से बारिश की बूंदे आंखो पर नहीं पड़ती  राइडिंग सरल हो जाती है .

फिंगर वाइपर- मार्केट में उपस्थित फिंगर वाइपर से आप हेलमेट के शीशे को फिंगर वाइपर से साफ कर सकते हैं. इस फिंगर वाइपर से बारिश बार-बार बाइक रोकने का झंझट समाप्तहो जाएगा  दुर्घटना का भय भी नहीं रहेगा.

पानी वाले रास्ते से बचने की प्रयास करें- अक्सर देखा जाता है कि लोगों को भरे पानी में छपाक करके बाइक चलाना बहुत ज्यादा पसंद होता है । ऐसा करने से आपकी बाइक के इंजन में पानी भरने का चांस ज्यादा रहता है  ये गाड़ी  आप, दोनों की स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है.

दरअसल भरे पानी वाली सड़क पर गड्ढों का पता नहीं चल पाता  इस वजह से कई बार खतरनाक दुर्घटना हो जाता है । इसीलिए ऐसी सड़क को नजरंदाज करना चाहिए .

हेडलाइट ऑन करके चलाएं बाइक- ज्यादा बारिश के दौरान बाइक चला रहे हैं  विजिबिलटी कम है, तो बाइक की हेडलाइट ऑन रखें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button