टेस्टिंग के दौरान लीक हुई Maruti Suzuki की सबसे छोटी एसयूवी की कुछ खास तस्वीरे

वाहन निर्माता कंपनी Maruti Suzuki की सबसे छोटी एसयूवी S-Presso को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देख गया है। कंपनी इसे त्योहारी सीजन के दौरान लॉन्च करेगी। हालांकि, कुछ पुराने टेस्टिंग तस्वीरों में यह पूरी तरह ढंकी हुई नजर आई थी, लेकिन लेटेस्ट तस्वीर में इस कार का बॉक्सी प्रोफाइल व एसयूवी का अनुपात साफ नजर आ रहा है। कॉन्सेप्ट फ्यूल एस कॉन्सेप्ट पर बेस्ड नयी S-Presso कंपनी की एट्री-लेवल मॉडल हो सकती है व यह Renault Kwid को कड़ी मुक़ाबला देगी। आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से

अगर बता करें नए स्पाई शॉट की तो Maruti Suzuki S-Presso एक मिनी एसयूवी होगी। हालांकि, हमने अभी तक एलॉय व्हील के साथ इसका प्रोटोटाइप नहीं देखा है, जिसका मतलब यह होने कि सम्भावना है कि प्रोडक्शन मॉडल में हब कैप्स के साथ स्टील व्हील्स मिलेंगे, जिससे मूल्य बहुत ज्यादा प्रतिस्पर्धी बनी हो सकती है। इसके एक्सटीरियर के बारे में टिप्पणी करना बहुत ज्यादा जल्दी होगा, लेकिन कुछ तस्वीरों के आधार पर कार में हैलोजन रोशनी के साथ तेज हेलैंप का एक सेट व इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल व ब्रेक रोशनी के साथ स्वेप्टबैक टेललैंप का एक पेयर मिलने की आसार है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि नयी Maruti S-Presso हल्के व मजबूत Heartect प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी, जिसपर नयी जनरेशन WagonR, Swift, Ertiga व कंपनी की कुछ लाइन अप बनाई गई हैं। इसके अतिरिक्त नयी S-Presso भी देश में नए कड़े सुरक्षा मानदंड़ों का पालन करती है व इसमें क्रैश प्रोटेक्शन के साथ डुअल एयरबैग्स, ABS, रियर पार्किंग सेंसर व सीट बेल्ट रिमाइंडर स्टैंडर्ड दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त अगर विशेषता की बात करें तो इसमें कंपनी का स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा जो WagonR में शामिल हैं। S-Presso में 1.0 लीटर पेट्रोल मोटर दी जाएगी, जो AMT के साथ आएगी। इसके अतिरिक्त मारुति सुजुकी इसमें BS6 वाली 1.2 लीटर K12 पेट्रोल इंजन भी दे सकती है जो कि वैसे दूसरे मॉडल्स में दी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button