गांधी जयंती को धूमधाम से मनाने के बजाए माया ने सरकार को दी सलाह, कहा :’धन को बचाकर उसे…’

 बहुजन समाजवादी पार्टी (बीएसपी) प्रमुख  पूर्व सीएम मायावती ने यूपी में भारी बारिश से सामने आने वाली बाढ़ की स्थिति के लिए प्रदेश सरकार की उदासीनता को जिम्मेदार ठहराया है इसी के साथ उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों की राहत के लिए तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है जी दरअसल बीते मंगलवार को मायावती ने ट्वीट किया, ”भारी बारिश से यूपी के, खासकर पूर्वांचल के जिलों में लगभग 100 लोगों की मृत्यु  लाखों परिवारों का ज़िंदगी बाढ़ एवं जलभराव की समस्या से बहुत ज्यादा बेहाल एवं अति-संकटग्रस्त है, जिससे निजात दिलाने  राहत पहुंचाने के मुद्दे में सरकारी उदासीनता की शिकायत आम है सरकार तत्काल ध्यान दे तो बेहतर होगा ”इसी के साथ मायावती ने बाढ़ के कारण किसानों के सामने पैदा हुए संकट का ज़िक्र करते हुए कहा, ”बाढ़ से पूर्वांचल में खेती-किसानी भी बहुत ज्यादा ज्यादा प्रभावित हुई है, जिस पर केंद्र एवं प्रदेश सरकार दोनों को फौरन पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है, अन्यथा गरीबी  बेरोजगारी आदि की गंभीर समस्या से जूझ रहे इस क्षेत्र के करोड़ों लोगों का ज़िंदगी  भी ज्यादा दरिद्र  संकटग्रस्त बन जाएगा ”

आगे उन्होंने ट्वीट किया, ”व्यापक जनहित  जनकल्याण में क्या यह उचित नहीं होगा कि गांधी जयंती को धूमधाम से मनाने के बजाए सादगी एवं संजीदगी से मनाया जाए ” मायवती ने यह तक मांग की कि ”गांधी जयंती के विभिन्न कार्यक्रमों के लिए प्रयोग होने वाले सरकारी एवं गैर-सरकारी धन को बचाकर उसे लाखों अति-जरूरतमन्द बाढ़ पीड़ितों की राहत पर खर्च किया जाए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button