कोरोना से देश में मौतों का आंकड़ा फिर एक हजार पार, जानिए किन राज्यों से आ रहे ज्यादा केस

 

स्टार एक्सप्रेस डिजिटल  : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को सुबह 8 बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के भीतर कोरोना संक्रमण के 42,766 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में एक बार फिर मौतों का आंकड़ा एक हजार पार चला गया है। 1206 लोगों ने इस दौरान कोविड संक्रमण से जान गंवाई है। वहीं रिकवरी की बात करें तो नए मामलों से रिकवरी की संख्या ज्यादा है। पिछले 24 घंटों में 45,254 मरीज रिकवर हुए हैं।

 

 

 

 

स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी डाटा के मुताबिक अब कोरोना के कुल मामले बढ़कर 3,07,95,716 पर पहुंच गए हैं। वहीं कुल रिकवरी 2,99,33,538 है। इसके अलावा देश में एक्टिव केस 4,55,033 दर्ज किए गए हैं। वहीं मौतों का आंकड़ा बढ़कर 4,07,145 पर पहुंच गया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के आंकड़ों के मुताबिक देश में कल कोरोना वायरस के लिए 19,55,225 सैंपल टेस्ट किए गएए कल तक कुल 42,90,41,970 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

 

 

 

 

शनिवार को सामने आए कोरोना संक्रमण के मामलों का आंकड़ा देश में शुक्रवार को दर्ज किए गए 43,393 कोरोना मामलों से कम है। आज दर्ज की गई मौतों की संख्या भी बढ़ गई है। वहीं केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कहा कि भारत में पिछले सप्ताह सामने आये कोविड-19 के आधे से अधिक मामले महाराष्ट्र और केरल के हैं। मंत्रालय ने कहा कि महामारी अभी जल्द समाप्त होने वाली नहीं है।

 

 

 

 

सरकार ने कहा कि पर्यटन स्थलों से आने वाली तस्वीरें और बिना कोविड प्रोटोकॉल के लोगों की भीड़ लगने के दृश्य चिंता की गंभीर वजह हैं और ऐसी लापरवाही से वायरस का खतरा बढ़ेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button