केले खरीदते समय आप भी रखें इन बातों का ध्यान यह होते है इससे फायदे

आप कोई भी फल खाते समय यदि उसमें धब्बा या निशान लगा होता है तो आप उसे नहीं खरीदते हैं  उसे हटा देते हैं. ऐसा ही आप केलों के साथ भी करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं आप ऐसा करके बहुत गलत करते हैं. क्योंकि काले धब्बे लगे केले आपकी स्वास्थ्य के लिए बहुत अधिक लाभकारी होते हैं. धब्बे वाले केलों में अधिक मात्रा में ट्राईप्टोफन हेाता है जिससे हमारा बॉडी सेरोटोनिन में बदल देता है, जो कि ब्रेन को रिलैक्‍स करने  मन को खुशी प्रदान करने का कार्य करता है.

यह होते है इससे फायदे

जानकारी के लिए हम आपकी जानकारी के लिए बताते चलें काले धब्बे वाले केले आपके पेट के लिए भी लाभकारी होते हैं. इसमें अच्छी मात्रा में फाइबर होता है  यह प्राकृतिक रूप से आपका पेट साफ करने में मदद करता है. साथ ही नियमित रुप से केले खाने से पेट की जलन, गैस, एसिडिटी से राहत मिलती है. मैग्नीशियम की भरपूर मात्रा के कारण केला सरलता से पच जाता है जिससे बॉडी का मेटाबॉलिज्म दुरुस्त रहता है.

इस गुणों से होता है भरपूर

हम आपकी जानकारी के लिए बताते चलें काले धब्बे वाले केलों में तीन तरह की शुगर होती है जिसमें सकरोस,फ्रकरोस  गुलकोज शामिल है. रिचर्स में सामने आया है कि वर्कआउट करने से पहले दो केले रोज खाने से बॉडी की सहनशीलता एक घंटे या उससे अधिक तक बढ़ जाती है. काले धब्बे वाले केले आपके पेट के लिए भी लाभकारी होते हैं. इसमें अच्छी मात्रा में फाइबर होता है  यह प्राकृतिक रूप से आपका पेट साफ करने में मदद करता है.

Related Articles

Back to top button