अखिलेश यादव का वार, बोले- गंगा सफाई के नाम पर BJP ने डकारे करोड़ों रूपए

स्टार एक्सप्रेस डिजिटल : सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को भाजपा सरकार पर हमला बोला। अखिलेश ने कहा कि कोरोना काल में भाजपा की सरकार ने 16 सौ शिक्षकों को मौत के मुंह में धकेलने का काम किया। इतना ही नहीं, मां गंगा को साफ करने के नाम पर करोड़ों डकारे और अब झूठी कसमें खा रहे हैं।

 

 

 

अगले चुनाव में माता ऐसे झूठों का सफाया करेंगी। भदोही के डीघ ब्लाक के इनारगांव में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में अखिलेश ने सपा सरकार बनने पर शिक्षामित्रों को समायोजित करने की बात भी कही। अखिलेश ने कहा कि सरकार बनने पर एक लाख 58 हजार शिक्षामित्रों को समायोजित करने के साथ ही पुरानी पेंशन को बहाल किया जाएगा। सपा प्रमुख ने सूबे की सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि गंगा बिहार की ओर बहती हैं। ऐसे में वहां से शव प्रयागराज की ओर कैसे आ सकते हैं।

 

 

 

 

लखनऊ मत जाना नहीं तो आपका नाम बदल दिया जाएगा। मिर्जापुर में बन रहा विन्ध्य कॉरिडोर, रोप वे योजना पूर्व की सपा सरकार की है। पेट्रो पदार्थों के दाम बढ़ा दिए गए। आम आदमी से लेकर किसान परेशान हैं और दावा करते हैं आय दोगुनी करने का। कहा कि भदोही को पौने दो सौ करोड़ का कारपेट एक्सपो मार्ट, कई सड़कें, ओवरब्रिज पूर्व की सपा सरकार ने दिया। इससे यहां का कारोबार बढ़ा। उद्योग को सुविधा देने की बजाय दो बार शिलान्यास कर वापस चले गए।

 

 

 

सपा मुखिया ने एक घंटे के कार्यक्रम में आधे घंटे पूरी तरह से भाजपा पर हमलावर रहे। कहा कि पश्चिम बंगाल की तरह यूपी की जनता भी भाजपा को यहां से खदेड़ने का काम करेगी। कभी लैपटाप का विरोध करने वाले आज स्मार्टफोन बांटने की बात कह रहे हैं। अखिलेश ने कहा कि योगी को लैपटॉप चलाना नहीं आता इसलिए बांटा भी नहीं।

 

 

 

 

पूर्व सीएम ने कोरोना काल व लॉकडाउन में मजदूरों को मिले दर्द को भी बयां किया। उस दौरान मजदूरों की मौत, बेरोजगार हुए लोगों के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। दवा, आक्सीजन का लोग परेशान रहे। कहा कि सपा कोरोना टीकाकरण का विरोध नहीं करती है। गांव-गांव में कैंप लगवाएं, बशर्ते वैक्सीन तो हो। उज्जवला योजना का खूब प्रचार किया। पांच वर्षो में ही वह बुझला योजना हो गई है। सरकार बनने पर गुरुजनों का सम्मान करने के साथ ही उनकी मांगों को पूरा कराया जाएगा।

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button