बेस्ट फ्रेंड का हो गया हैं ब्रेकअप और उसके दुःख को कम करना चाहते हैं आप तो अपनाएं ये टिप्स

हर किसी को अपने जीवन में एक दोस्त की जरूरत होती है जो सुख और दुःख में उनका साथ दे। ऐसी स्थिति में दोस्त तब भी काम आता है जब ब्रेकअप के कारण दोस्त का दिल टूट जाता है। हां, दोस्त के जीवन में ऐसे समय आते हैं जब वे टूट जाते हैं और वे निराशा के सागर में रहते हैं। ऐसे में यह सही समय है जब दोस्ती निभाई जाए और दोस्त को संभाला जाए।

ऐसी कंडीशन में आप अपने दोस्त को समझाएं कि वह खुद को किसी भी मुश्किल में न डालें. उन्हें बताएं कि यह एक सामान्य स्थिति है जो रिलेशनशिप में आम है. आपके दोस्त पर ब्रेकअप का गम हावी न हो इसलिए आप उन्हें समझाएं कि सबकुछ ठीक है. उन्हें ऐसा महसूस कराएं कि जैसे कुछ हुआ ही नहीं है.

ब्रेकअप के बाद आप बिल्कुल फ्री हो जाते हैं और आप वो सब चीजें करने के लिए आजाद हो जाते हैं जिन्हें आप पहले करना चाहते थे. आपके ऊपर कोई बंदिश नहीं रह जाती है. आपके पास एक बार फिर से खुलकर जीने का ऑप्शन होता है. कुछ ऐसी बातें अपने दोस्त से कहें तो शायद उन्हें नई उड़ान भरने का मौका मिल जाए.

Related Articles

Back to top button