अब मरीजों में लार की जाँच से हो सकेगी अस्थमा की पुष्टि

क्या है दमा
सामान्य शब्दों में दमे से आशय सांस लेने की प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न होना है. यह ऐसी स्थिति है, जिसमें श्वास नलिकाएं इनफ्लेम्ड (एलर्जी के कारण आने वाली लाली और सूजन) हो जाती हैं, जिससे श्वास नली तंग हो जाती है  सांस लेने में कठिनाई होती है.दमे के लक्षण 
सुबह  रात के समय खासतौर पर जुकाम और खांसी की समस्या देखने को मिलती है. लगातार बलगम-खांसी रहना, जोर-जोर से सांस लेना, सांस लेने में आवाज आना, पैदल चलने या कार्य करते समय सांस फूलना और छाती में जकड़न जैसे लक्षण देखने को मिलते हैं. ऑक्सीजन स्तर कम होने या बाहरी एलर्जिक तत्वों के सम्पर्क में आने से यह समस्या बढ़ जाती है, जिसे अस्थमा अटैक बोला जाता है. आमतौर पर मौसम बदलने, अत्याधिक ठंड, गर्मी और बरसात के समय में यह अधिक होता है. अपर्याप्त नींद, आंखों से पानी बहना, छाती में जकड़न, नाक बहना आदि लक्षण होते हैं.

नए शोध हो रहे हैं
मरीजों में अस्थमा की पुष्टि मात्र उनके लार की जाँच (सलाइवा टैस्ट) से हो सकेगी. लंदन की लॉफबोरफ यूनिवर्सिटी के प्रो कोलीन सीजर के मुताबिक, दमा पर हुए एक शोध में स्वस्थ और अस्थमा से पीड़ि़त लोगों की लार का सैंपल लिया गया. इसका लिक्विड क्रोमेटोग्राफी मास स्पेक्ट्रोमेट्री एनालिसिस किया जिसमें मेटाबॉलिक बायोमार्कर्स की उपस्थिति को जांचा गया. इनकी उपस्थिति से इस रोग की पुष्टि की जाती है. अभी दमा का पता लगाने के लिए पल्मोनरी फंक्शन टैस्ट, ब्लड-यूरिन टैस्ट कराना पड़ता है. इससे मरीजों को दर्द परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यह शोध अभी जारी है.

Related Articles

Back to top button