समाज को नई दिशा देने हेतु विभिन्न समस्याओं को नाटक के माध्यम से किया प्रस्तुत

स्टार एक्सप्रेस / संवाददाता


सुलतानपुर l स्थानीय गनपत सहाय पी.जी.कॉलेज सुल्तानपुर में बी.एड.विभाग के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं द्वारा आज के ज्वलंत समस्याओं तथा समाज को नई दिशा देने हेतु विभिन्न समस्याओं जैसे

“बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ” मोबाइल डिटॉक्स मल्टी मीडिया के नुकसान महिला सशक्ति करण इत्यादि ज्वलंत मुद्दों को नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।नाट्य मंचन के द्वारा जल है तो कल है पर नाटक प्रस्तुत कर समाज को प्रेरित करते हुए पर्यावरण के लिए प्रेरित किया।इस कार्यक्रम में प्रबंध समिति के सम्मानित सदस्य आशीष पाण्डेय”शनि”मुख्य अतिथि के रूप में अपने सम्बोधन में कहा कि जल के बिना जीवन सम्भव नहीं हैं हम सभी को जल संचयन करना आवश्यक है।

एवं यशस्वी प्राचार्य प्रो.अंग्रेज सिंह“राणा”ने कार्यक्रम की अध्यछता की।तथा मुख्य महाविद्यालय के प्रभारी प्रो.मोहम्मद शाहिद ने कार्यक्रम को संबोधित किया।कार्यक्रम को मुख्य रूप से डॉ.रजनीश चंद्र पाण्डेय,डॉ.अर्चना मिश्रा,डॉ.साधना श्रीवास्तव,डॉ.नीति श्रीवास्तव,डॉ.किरण दूबे डॉ.विनय मिश्र,डॉ.दिव्या ने संबोधित किया।B.एd विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ.संध्या श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में उपस्थित में उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया एवं संचालन डॉ.शशिभूषण सिंह ने किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से दुर्गाप्रसाद शुक्ल,दिलीप श्रीवास्तव,अनीता,दिनेश इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button