उत्तराखंड: तिरंगे का अपमान करने वाले शख्स को पुलिस ने किया अरेस्ट

स्टार एक्सप्रेस

रुड़की। उत्तराखंड के हरिद्वार ज़िले से भारत के राष्ट्रीय झंडे तिरंगे के अपमान का एक वीडियो (Viral Video) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। इसके बाद से हरकत में आये पुलिस और प्रशासन हरकत ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि रुड़की के सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में सोशल मीडिया पर बीते दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा था।

 

इस वीडियो में एक मछली विक्रेता ने तिरंगे से मछली की टोकरी को ढंक रखा था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस और प्रशासन हैरान रह गया है और शख्स की तलाश शुरू की। इसके बाद राष्ट्रध्वज के अपमान के आरोप में मच्छी मौहल्ले में रहने वाले अनवर को अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने राष्ट्रध्वज गौरव अपमान करने के आरोप में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।

इस पूरे मामले को लेकर सीओ विवेक ने बताया कि राष्ट्रध्वज के अपमान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। वीडियो के आधार पर व्यक्ति की पहचान एक उसे अरेस्ट कर लिया गया है। फिलहाल इस पूरे मामले में एसडीएम ने जांच के आदेश दिए हैं। खुफिया विभाग ने भी इसे गम्भीरता से लिया है और गहन जांच पड़ताल कर रहा है। वहीं हरिद्वार के एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा है, ‘हरिद्वार ज़िले में एक मांस की दुकान पर तिरंगे से मांस को ढंककर रखने के वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button