सुलतानपुर के इन मेधावियों का UPPCS 2021 में हुआ चयन, बढ़ाया जिले का मान

गुदड़ी के लाल ने किया कमाल, अवनीश तिवारी का SDM पद पर हुआ चयन।

स्टार एक्सप्रेस/ संवाददाता

प्रशांत का नायब तहसीलदार पद पर हुआ चयन

रोली मिश्रा का असिस्टेंट रिसर्च ऑफिसर के पद पर हुआ चयन

दिनेश यादव, दयाशंकर यादव और विनीता श्रीवास्तव बने प्रिंसिपल

शिवेन्द्र प्रताप सिंह का UP PCS 2021 के अंतिम परिणाम में जिला कमांडेंट होमगार्ड पद पर चयन

 

अवनीश तिवारी- फाइल फोटो

सुल्तानापुर. जब मन में दृढ़ संकल्प हो तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको डिगा नहीं सकती। इस वाक्य को गुदड़ी के लाल अवनीश तिवारी ने एक बार फिरसे सच कर दिखाया है। जनपद के कूरेभार क्षेत्र के घाटमपुर निवासी रविशंकर तिवारी के पुत्र अवनीश का चयन UP PCS 2021 में SDM के पद पर चयन हुआ है। इसके पहले UP PCS 2020 की परिक्षा में अवनीश का चयन पीईएस के रुप में हो चुका है।

Also Read – सुलतानपुर – दिनेश यादव का UP PCS 2021 में हुआ चयन

प्रशांत का नायब तहसीलदार पद पर हुआ चयन

प्रशांत सिंह – फाइल फोटो

लंभुआ के चौकिया निवासी प्रशांत सिंह का UP PCS 2021 में नायब तहसीलदार के पद पर चयन हुआ है। प्रशांत को चौथी बार में सफलता मिली है। प्रशांत ने 2005 में हाईस्कूल व 2007 में भरखरे इंटर कालेज से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। 2012 में प्रशांत ने इलाहाबाद विश्विद्यालय से ग्रेजुएट की डिग्री हासिल की।

रोली मिश्रा का असिस्टेंट रिसर्च ऑफिसर के पद पर हुआ चयन

 

रोली मिश्रा – फाइल फोटो

नगर पालिका परिषद सुलतानपुर में कार्यरत अवर अभियंता देवी प्रसाद मिश्र की पुत्री रोली मिश्रा का चयन UP PCS 2021 में असिस्टेंट रिसर्च ऑफिसर के पद पर हुआ है। उनके चयन से परिवार में खुशी का माहौल है।
पीसीएस में चयन पर बोली रोली मिश्रा- हमारे माता पिता का रहा है अहम योगदान, इन्ही की प्रेरणा से मिली मुझे सफलता।

दिनेश यादव, दयाशंकर यादव और विनीता श्रीवास्तव बने प्रिंसिपल

 

दिनेश यादव – फाइल फोटो

जनपद के लंभुआ तहसील के अन्तर्गत रघुनाथपुर ग्राम सभा के नरसिंहपुर गांव के मूल निवासी दिनेश यादव का पीसीएस में राजकीय प्रिन्सिपल के पद पर चयन हुआ है। दिनेश यादव वर्तमान दिल्ली शिक्षा निदेशालय में संस्कृत विषय से प्रवक्ता पद पर कार्यरत हैं। इसके पहले प्राइमरी में अध्यापक, उसके बाद केंद्रीय विद्यालय राजस्थान और
केंद्रीय विद्यालय झारखण्ड में भी उनका चयन हो चुका है।

उन्होंने पीसीएस में साक्षात्कार दिए और 5वीं बार में सफ़लता हासिल की। दिनेश यादव के परिवार के 8 लोग पहले से ही शिक्षा जगत से जुड़े हैं। लंभुआ निवासी राम सुख यादव के पुत्र दयाशंकर यादव का चयन जीआईसी प्रिंसिपल के पद पर हुआ है।

विनिता श्रीवास्तव – फाइल फोटो

 

साथ ही बल्दीराय क्षेत्र के डीह गांव निवासी गोविंद लाल श्रीवास्तव की पुत्री विनीता श्रीवास्तव का जीआईसी प्रधानाचार्य के पद पर चयन हुआ है।

शिवेंद्र सिंह – फाइल फोटो

सुलातानपुर के शिवेन्द्र प्रताप सिंह का UP PCS 2021 के अंतिम परिणाम में जिला कमांडेंट होमगार्ड पद पर चयन हुआ है।

UPPCS 2021 में जिले के मेधावियों ने अपना लोहा मनवाया है और जनपद का नाम रोशन किया है। मेधावियों के चयन से परिवार, क्षेत्र और जनपद में खुशी का माहौल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button