Tokyo Olympics 2020: सतीश कुमार यादव से बढ़ी गोल्ड की उम्मीद, जमेका के बोरन रिकार्डो को हराकर क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

सतीश कुमार यादव आज जमेका के बोरन रिकार्डो को हराकर मेडल की राह में एक कदम और बढ़ा दिया है। सतीश शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं और पूरे देश को उनसे गोल्ड लाने की उम्मीद है।

Tokyo Olympics 2020: टोक्यो ओलंपिक में भारत के बाक्सर खिलाड़ी सतीश कुमार यादव का शानदार सफर जारी है। सतीश ने आज जमेका के बोरन रिकार्डो को को सीधे गेम में 4-1 से हराकर मेडल की राह में एक कदम और बढ़ा दिया है।

 

आज खेले गए बाक्सिंग के राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में सतीश बेहतरीन फॉर्म में नजर आये और उन्होंने अपने विरोधी रिकार्डो को इस मुकाबले में कोई मौका नहीं दिया।

सतीश कुमार यादव ने शुरू से ही इस मैच पर अपना दबदबा बनाए रखा और अंत में सतीश ने 4-1 से मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस तरह वह अब क्वार्टर फाइनल में पहुंच गये हैं। सतीश से बाक्सिंग में गोल्ड मेडल को लेकर भारत की उम्मीदें बढ़ गई हैं।

सतीश कुमार 1 अगस्त को क्वार्टर फाइनल खेलेंगें। उनका अगला मुकाबला उजबेक्सितान के बखोदिर जालोलोव के बीच होगा। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला सुबह 9बजे होगा।

 

पहली बार है जब भारत मुक्केबाजी के अंतिम 8 में पहुंचा है। लेकिन उनका अगला मुकाबला उजबेकिस्तान के पहलवान के साथ है जो कि नंबर एक हैं और एशिया के भी नंबर एक बाक्सर कहे जाते हैं। हांलाकि सतीश कुमार से उम्मीदें ज्यादा हैं।

भारत के तीन बाक्सर अंतिम 8 में हैं- सतीश कुमार, एमसी मैरीकाम और पूजा रानी। तो इस लिए उम्मीद है कि इस मुक्केबाजी प्रतियोगिता में भारत मेडल हासिल करेगा। अभी तक भारत का खाता एक रजत पदक के साथ खुला है। मीराबाई चानू ने भारोत्तलन में यह पदक जीता है।

 

कौन हैं सतीश कुमार यादव

टोक्यो ओलंपिक 2020 के चल रहे मुकाबले में बाक्सिंग में सतीश के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के बाद भारत की उनसे उम्मीदें बढ़ गई हैं। इसके बाद लोग ये जानना चाहते हैं कि आखिर सतीश यादव हैं कौन? तो आइये बताते हैं आपको सतीश कुमार यादव के बारे में-

 

सतीश कुमार यादव मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के रहने वाले हैं। 2010 से उन्होंने मुक्केबाजी का अपना कैरियर शुरु किया। सतीश कुमार अब तक 5 नेशनल अवार्ड जीत चुके हैं। 2014 में एशियाई खेलों में सतीश ने कांस्य पदक जीता है। 2015 में एशियाई चैम्पियनशिप में कांस्य पदक व राष्ट्रमंडल खेल 2018 में सतीश ने रजत पदक अपने नाम किया है। 2019 में एशियाई चैम्पियनशिप में सतीश ने कांस्य पदक जीता है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button