स्वच्छ भारत मिशन योजना को मुंह चिढ़ा रहा ब्लॉक मुख्यालय में बना शौचालय

प्रधानमंत्री की अति महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन को जिम्मेदार ही लगा रहे पलीता

 स्टार एक्सप्रेस /संवाददाता 

महराजगंज, रायबरेली। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत ग्राम पंचायतों को ओडीएफ व ओडीएफ प्लस घोषित कर विकास खण्ड कार्यालय अपनी पीठ थपथपा रहा है लेकिन यदि इसकी जमीनी हकीकत क्या है? ये तो ब्लाक परिसर में बना शौचालय ही बया कर रहा है। जो महीनों से साफ सफाई न होने से इन दावों को मुंह चिढ़ाता नजर आ रहा है। ग्राम पंचायतों को खुले में शौच मुक्त कराने वाले मुख्यालय में बने शौचालय की हालत चिराग तले अंधेरा जैसी है। लेकिन ब्लाक के मुखिया बीडीओ यह सब जान कर भी अनजान बने बैठे हैं।

एक तरफ तो ब्लाक मुख्यालय ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत गांवों को खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) कराया और अब ओडीएफ प्लस की बारी है। वहीं दूसरी तरफ ब्लाक मुख्यालय इस योजना को गति देने की बजाय खुद पलीता लगा रहा है। ब्लाक परिसर की बात तो दूर यहां मुख्यालय द्वार के सामने बने शौचालय में कूड़े कचरे का ढेर लगा है। ब्लाक मुख्यालय पर अधिकारियों ने आधा दर्जन से अधिक सफाईकर्मी ग्राम पंचायतों की बजाय अपनी आवाभगत के लिए लगा रखे हैं फिर भी शौचालय साफ सफाई के अभाव में बदहाल है। महीनों से सफाई न होने से गंदगी व बदबू की वजह से शौचालय के बगल से निकलना दुभर हो गया है। जिसके चलते ब्लाक मुख्यालय पर आने जाने वाले लोग व जनप्रतिनिधि गंदगी व बदबू के बीच शौचालय व मूत्रालय का उपयोग करने को मजबूर हैं या फिर उन्हें शौच के लिए इधर उधर भटकना पड़ता है। जो पंचायतीराज विभाग के मुंह पर सीधा तमाचा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button