सुलतानपुर: गनपत सहाय महाविद्यालय में वितरित हुआ टैबलेट

स्टार एक्सप्रेस/ संवाददाता

सुल्तानपुर. स्थानीय गनपत सहाय पी.जी.कालेज सुलतानपुर में मंगलवार को एम.ए, एम.एस- सी, एम. काम. उत्तरार्द्ध (फाइनल) के सभी छात्र- छात्राओं के लिए टैबलेट वितरण समारोह आयोजित किया गया।

 

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध चिकित्सक व सुल्तानपुर भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ.आर.ए.वर्मा उपस्थित रहे। बतौर मुख्य अतिथि डॉ. वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस योजना के अन्तर्गत सरकार ने बिना किसी भेदभाव के सभी छात्र- छात्राओं तक इसका लाभ पहुंचाया है। अब छात्रों की जिम्मेदारी है कि इसका सदुपयोग करते हुए, अपनी तकनीकी दक्षता का विकास करें। अपना और राष्ट्र का उन्नयन करें।

समारोह की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्रबन्धक डॉ.ओम प्रकाश पाण्डेय ने योगी सरकार की टैबलेट योजना का लाभ पाए हुए सभी छात्र- छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य शुभकामना देते हुए कहा कि आप जिस भी क्षेत्र में जाएं वहां अपना व अपने परिवार, कालेज व राष्ट्र का नाम रोशन करें। प्राचार्य डॉ. जयश नाथ मिश्र ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए छात्र छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की अग्रिम बधाई दी।

इस टैबलेट वितरण समारोह में परास्नातक के कुल 1500 छात्र- छात्राएं को टैबलेट वितरित किया गया।

 

ये भी पढ़ें: सुलतानपुर: जन अधिकार पार्टी की जिला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न || सुलतानपुर: राजकीय पालीटेक्निक कनौरा में टैबलेट का किया गया वितरण || सुलतानपुर : नारद जयन्ती पर संगोष्ठी का किया गया आयोजन ||  तन झुलसाती धूप में भी गोमती मित्रों ने निभाया स्वच्छता धर्म

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button