जूनियर इंजीनियर समेत कई पदों पर निकली भर्ती, जानकारी के लिये पढ़े डिटेल

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPMRCL) जिसे लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (LMRC) के रूप में भी जाना जाता है...

स्टार एक्सप्रेस

लखनऊ. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPMRCL) जिसे लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (LMRC) के रूप में भी जाना जाता है, वहां असिस्टेंट मैनेजमेंट (AM), जूनियर इंजीनियर (JE), अकाउंड असिस्टेंट (AA) और ऑफिसर असिस्टेंट (OA) के पद के लिए उम्मीदवारों की भर्ती करना चाहता है। ऑनलाइन पंजीकरण 01 नवंबर 2022 से शुरू होगा और 30 नवंबर 2022 को समाप्त होगा। जो उम्मीदवार इन सभी पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं, वह पहले भर्ती से जुड़ी जानकारी पढ़ लें, उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू करें।

जानें- पदों के बारे में

असिस्टेंट मैनेजर (सिविल) – 16 पद
असिस्टेंट मैनेजर (इलेक्ट्रिकल) – 08 पद
असिस्टेंट मैनेजर (एस एंड टी) – 05 पद
असिस्टेंट मैनेजर (अकाउंट) – 01 पद
जूनियर इंजीनियर (सिविल) – 43 पद
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) – 49 पद
जूनियर इंजीनियर (एस एंड टी) – 17 पद
अकाउंट असिस्टेंट – 02 पद
ऑफिस असिस्टेंट एचआर – 01 पद

शैक्षणिक योग्यता

सभी पदों पर शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है वह शैक्षणिक योग्यता संबंधित जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।

उम्र सीमा

उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 28 साल होनी चाहिए।

सैलरी

जूनियर इंजीनियर – 33,000 से 67,300 रुपये
अकाउंट असिस्टेंट और ऑफिसर असिस्टेंट – 25,000 से 51,000 रुपये तक

ऐसे होगा सिलेक्शन

असिस्टेंट मैनेजर- चयन दो चरणों की प्रक्रिया के आधार पर किया जाएगा- एक लिखित परीक्षा, उसके बाद एग्जीक्यूटिव (टेक्निकल) कैटेगरी में डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा के आधार पर सिलेक्शन किया जाएगा। अन्य पदों के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।

ऐसे करना है आवेदन

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upmetrorail.com पर जाना होगा।

स्टेप 2- “Careers Recruitment 2022” लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- अब, आवेदन फॉर्म पर क्लिक करें

स्टेप 4- आयु, पर्सनल डिटेल्स, शैक्षिक योग्यता आदि से संबंधित सभी डिटेल्स भरें।

स्टेप 5- पासपोर्ट साइज कलर फोटो, सिग्नेचर स्कैन कॉपी की स्कैन कॉपी अपलोड करें।

स्टेप 6- अपना आवेदन फॉर्म जमा करें।

स्टेप 7- आप चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले सकते हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button