Itawa News : कथा का श्रवण करने से मन की कुरीतियां समाप्त होती हैं

उर्मिला देवी महाविद्यालय में आयोजित कथा में कथा वाचक ने कहा,

स्टार एक्सप्रेस/संवाददाता

भरथना,इटावा। भागवत कथा का श्रवण मन की कुरीतियों का सर्वनाश करता है। साथ ही बडे से बडे पापियों को पापमुक्त करके उन्हें समस्त सांसारिक दुखों से मुक्ति प्रदान करती है।

उक्त बात भोली चौराहा स्थित श्रीमती उर्मिला देवी महाविद्यालय में आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ समारोह के दौरान कथा का श्रवण कराते हुए सरस कथावाचक रमा योगी व सुधा योगी महाराज ने कही। उन्होंने कहा कि जब-जब भक्तों पर विपत्ति आती है, तब-तब भगवान उनके कल्याण के लिए सामने आकर उनकी विपत्तियां हरते हैं।

साथ ही उन्होंने कथा का रसपान कराते हुए कहा कि नारायण की भक्ति में ही परमानन्द मिलता है। भगवान प्रेम के भूखे हैं। मन की दरिद्रता का त्याग होने पर ही प्रभु से मिलन सम्भव है। साथ ही सरस कथावाचक ने अन्य प्रसंगों का मार्मिक वर्णन करते हुए कथा का रसपान कराया।

इस मौके पर आयोजक रामप्रकाश यादव,डा०पुष्पेन्द्र सिंह यादव,जितेन्द्र यादव, सत्येन्द्र यादव,शैलेन्द्र यादव,अनिल यादव, राधेश्याम यादव,शिवराज सिंह यादव आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button