यूपी में बढ़ रही दलितों पर अत्याचार की घटनाएं- मायावती

रायबरेली में हुए दलित की पीटाई को लेकर बसपा सुप्रीमों मायावती ने सरकार पर हमला बोला है। मायावती नें रायबरेली में हुई दबंगो द्वारा कई दलितों की पिटाई को लेकर सरकार को कठघरे में खड़ा किया है।

स्टार एक्सप्रेस

डेस्क. रायबरेली में हुई दलित की पीटाई को लेकर बसपा सुप्रीमों मायावती ने सरकार पर हमला बोला है। मायावती नें रायबरेली में हुई दबंगो द्वारा कई दलितों की पिटाई को लेकर सरकार को कठघरे में खड़ा किया है और सरकार से इस पर कार्रवाई करने की मांग की है।

बसपा सुप्रीमों ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘यूपी के रायबरेली में दबंगों ने कई दलितों को मार-मार कर अधमरा कर दिया। इसी प्रकार प्रदेश में आए दिन दलितों पर अत्याचार व हत्या की घटनाएं आम हो गई हैं। यह बेहद दुखद शर्मनाक और निंदनीय हैं। सरकार इनके मामले में पूरी तत्परता व गंभीरता दिखाए तथा सख्त कदम उठाए।

आपको बता दें कि रायबरेली के डीह के पूरे शिव गुलाम गांव में शनिवार की शाम दबंगों ने एक घर में धावा बोल दिया और जमकर मारपीट की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। इसको लेकर आज मायावती नें ट्वीट कर सरकार से सख्त कदम उठाए जाने की मांग की है।

ये भी पढ़े

नामांकन से पहले डिंपल और राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने लिया मुलायम सिंह आशीर्वाद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button