Facebook से 70 लाख लोगों की जानकारी चोरी, यूजर्स हो जाए सावधान

अगर आप भी सोशल मीडिया साइट Facebook का प्रयोग करते हैं तो यह खबर जानना आपके लिए बहुत ही उपयोगी है, क्योंकि Facebook से करीब 70 लाख लोगों की जानकारी चोरी होने का मामला सामने आया है। सबसे चौंकाने वाली बात यह भी है कि आपने वह जानकारी Facebook के साथ शेयर की भी नहीं, लेकिन अगर आपको मोबाइल में है तो भी वह किसी के हाथ लग सकती है।

फेसबुक ने इसके लिए माफी मांगते हुए एक बग के बारे में भी लिखा है, जिससे उपभोक्ताओं की ऐसी तस्वीरें भी सामने आ सकती थीं, जिन्हें उन्होंने कभी साझा नहीं किया। इस बग से थर्ड पार्टी एप्लीकेशन्स के जरिए 12 दिन के भीतर 68 लाख लोगों के अकाउंट प्रभावित हुए हैं। इस बग ने करीब 1,500 ऐप्स को 12 दिनों के लिए (25 सितंबर तक) यूजर्स की निज़ी तस्वीरों का ऐक्सेस दे दिया। फेसबुक का कहना है कि थर्ड पार्टी एप को उपभोक्ताओं के फोटो तक पहुंचने की अनुमति देने के दौरान यह चूक 13 सितंबर से 25 सितंबर के बीच हुई होगी। फेसबुक ने इस मामले पर कहा, ‘हमें खेद है कि ऐसा हुआ।’

इंजीनियरिंग डायरेक्टर टॉमर बार ने एक संदेश में डेवेलपर्स से कहा, ‘जब कोई व्यक्ति फेसबुक पर अपने फोटो तक पहुंच के लिये किसी एप को अनुमति देता है तो हम अक्सर ऐसे एप्स को लोगों द्वारा उनकी टाइमलाइन पर साझा किये गए फोटो तक पहुंचने की अनुमति दे देते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘इस केस में बग ने डेवेलपर्स को ऐसे फोटो तक पहुंचने की अनुमति दे दी थी जिन्हें लोगों ने मार्केट प्लेस या फेसबुक स्टोरीज पर साझा किया था।’

सोशल मीडिया दिग्गज ने कहा कि जिन यूजर्स की फोटोज़ लेटेस्ट बग से प्रभावित हुईं हैं, उन्हें फेसबुक के जरिए नोटिफाई किया जाएगा। इस अलर्ट से यूजर्स को एक लिंक पर डायरेक्ट किया जाएगा जहां यूजर्स यह देख पाएंगे कि क्या उन्होंने ऐसे किसी ऐप्स को इस्तेमाल किया है जो बग के जरिए प्राइवेट फोटोज़ को ऐक्सेस करने में सफल रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button