10 हजार रुपये सस्ता हुआ Samsung का ये महंगा फोन, शानदार डील का उठाएं लाभ

सैमसंग का प्रीमियम स्मार्टफोन गैलेक्सी S22 सस्ता हो गया है। कंपनी ने इसकी कीमत में 10 हजार रुपये की कटौती की है।  

स्टार एक्सप्रेस

डेस्क. सैमसंग (सैमसंग) का स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। कंपनी ने अपने प्रीमियम हैंडसेट Galaxy S22 की कीमत में 10 हजार रुपये की कटौती की है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आता है। कंपनी ने इन दोनों की कीमत को कम किया है। फोन के 8जीबी रैम+256जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत पहले 72,999 रुपये थी, जो अब घट कर 62,999 रुपये हो गई है।

इसी तरह गैलेक्सी S22 के 8जीबी रैम+256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को आप 76,999 रुपये की बजाय अब 66,999 रुपये में खरीद सकते हैं। साथ ही कंपनी इस फोन को सैमसंग शॉप ऐप से खरीदने वाले यूजर्स को अलग से 2 हजार रुपये तक के बेनिफिट भी दे रही है।

सैमसंग गैलेक्सी S22 के फीचर और स्पेसिफिकेशन

सैमसंग के इस फोन में 6.1 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन 8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट ऑफर कर रही है।

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और एक 10 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें आपको 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़े

खट्टी मीठी यादे छोड़ गए पत्रकार विवेक विक्रम सिंह: मनोराम पांडेय

फोन को पावर देने के लिए इसमें 3700mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। खास बात है कि इस फोन में आपको 15 वॉट का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। ओएस की जहां तक बात है, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड सैमसंग के One UI पर काम करता है।

Related Articles

Back to top button