CSIR के साथ हुई बैठक में PM मोदी ने कहा, “आज भी हमारा संकल्प है- आत्मनिर्भर भारत, सशक्त भारत”

देश में कोरोना के कम हो रहे मामलों के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद सोसायटी की एक बैठक की अध्यक्षता की। पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

इतिहास में मानवता पर इतना बड़ा संकट पहले कभी नहीं आया। इस संकट के दौर में भी विज्ञान ने और बेहतर भविष्य के रास्ते तैयार किए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीती शताब्दी का अनुभव है कि जब पहले कोई खोज दुनिया के दूसरे देशों में होती थी तो भारत को उसके लिए लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता था.

लेकिन हमारे देश के ही वैज्ञानिक दूसरे देशों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं, उतनी ही तेज गति से काम कर रहे हैं। इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी शामिल हुए। इसमें प्रतिष्ठित वैज्ञानिक, उद्योगपति और वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए।

पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि हमारी इस संस्था ने देश को कितनी ही प्रतिभाएं दी हैं, कितने ही वैज्ञानिक दिये हैं। शांतिस्वरूप भटनागर जैसे महान वैज्ञानिक ने इस संस्था को नेतृत्व दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button