CM योगी ने सोनभद्र को दिया 575 करोड़ का तोहफा, कही ये बातें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सोनभद्र पहुंचे हैं। यहां सीएम योगी ने जिले को 575 करोड़ की विकास परियोजनाओं का तोहफा दिया और जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए।

स्टार एक्सप्रेस

लखनऊ. सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनजाति गौरव दिवस पर आज सोनभद्र को बड़ी सौगात दी। इस मौके पर सीएम ने यहां विभिन्न विभागों की 195.80 करोड़ की 56 परियोजनाओं का लोकार्पण और 379.63 करोड़ की 177 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। बभनी के सेवाकुंज आश्रम में आयोजित जनजाति गौरव दिवस लोकार्पण के बाद सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और विरोधियों को निशाने पर भी लिया।

सीएम योगी ने जनजातीय गौरव दिवस की दी बधाई

सीएम योगी ने जनजाति गौरव दिवस कार्यक्रम को संबोधित किया। सीएम योगी ने जनजातीय गौरव दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज करोड़ों की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है।

ये भी पढ़े

सीएम योगी ने सौंपा लाभार्थियों को उनके सपनो घर, बोले- 5 साल में 45 लाख गरीबों को दिया गया आवास

सीएम योगी ने कहा आदिवासी समाज को जमीन के पट्टे दिए हैं। आदिवासी समाज ने संघर्ष से अस्तित्व बनाकर रखा है। पहले आदिवासियों को प्रताड़ित किया गया। आज बिना भेदभाव के काम हो रहा है। सभी के विकास का काम सरकार कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button