कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने शिल्पी सिंह को पीएचडी उपाधि प्रदान की

स्टार एक्सप्रेस/ संवाददाता

सुल्तानपुर: राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय की शिक्षाशास्त्र विभागाध्यक्ष शिल्पी सिंह ने पीएचडी उपाधि प्राप्त की है। शिल्पी सिंह को यह उपाधि वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के छब्बीसवें दीक्षांत समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल द्वारा प्राप्त हुई।जो इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही थी।

शिल्पी ने अपना शोध कार्य प्रोफेसर ( डॉ ) गायत्री प्रसाद सिंह के कुशल शोध निर्देशन में शिक्षाशास्त्र विषय अंतर्गत ‘सुल्तानपुर जनपद के महाविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की आष्टांग योग के प्रति जागरूकता का अध्ययन ‘ शीर्षक से सफलतापूर्वक पूर्ण किया। महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा के पूर्व कुलपति प्रोफेसर गिरिश्वर मिश्र इस दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि थे।

इस समारोह में कुलपति प्रो. निर्मला एस मौर्य , कुलसचिव महेंद्र कुमार मुख्य रुप से उपस्थित रहे। शिल्पी ने एम एड , एम ए गृहविज्ञान, शिक्षाशास्त्र, मध्यकालीन इतिहास, में उच्च शिक्षा प्राप्त की है। शिल्पी सिंह को पीएचडी उपाधि प्राप्त होने तथा मौलिक एवं उपयोगी शोध कार्य हेतु शोध निर्देशक डॉ गायत्री प्रसाद सिंह, राणा प्रताप पी जी कालेज के अध्यक्ष संजय सिंह, उपाध्यक्ष शुभ नारायण सिंह प्रबंधक सुरेन्द्रनाथ सिंह, पूर्व प्रबंधक बजरंग बहादुर सिंह एवं राम बहादुर सिंह, प्राचार्य प्रो डी के त्रिपाठी , पूर्व प्राचार्य, प्रो एस बी सिंह एवं प्रो एम पी सिंह विशेन, उप प्राचार्या प्रो निशा सिंह,आईक्यूएसी निदेशक इंद्रमणि कुमार , जनेस्मा के प्राचार्य प्रो सीताराम सिंह, डॉ रवि, राणा प्रताप महाविद्यालय प्रबंध समिति के समस्त सदस्यों सहित महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने बधाई दी। साथ ही प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button