Bahraich: जमीनी विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन घायल

स्टार एक्सप्रेस / संवाददाता

बहराइच। जिले के खैरीघाट थाना क्षेत्र के बलदू पुरवा गांव में जमीनी विवाद में शनिवार को दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जिन्हे सीएचसी में भर्ती कराया गया। सीएचसी से सभी घायलों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों से मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम बलदू पुरवा गांव निवासी बच्छराज पुत्र जगदीश और सुंदर लाल के बीच जमीनी विवाद चल रहा है। इसके चलते आए दिन कहासुनी होती थी। शनिवार दोपहर में जमीनी विवाद के चलते दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आ गए। दोनों पक्षों में जमकर लाठी चली। दोनों पक्षों से आधा दर्जन से अधिक लोग लाठी डंडे लेकर आ गए। एक दूसरे पक्ष पर हमलावर हो गए।

Also Read-

पुलिस चौकी बाबागंज के नवनिर्मित भवन का डीएम व एसपी ने किया उद्घाटन

प्रथम पक्ष से अनूप कुमार (28) पुत्र रामनरेश, बजरंगी (40) पुत्र विनोद कुमार, ब्रजेश कुमार (42) रामनरेश, सौरभ शर्मा (17) बजरंगी शर्मा जबकि दूसरे पक्ष से सुंदरलाल (21) पुत्र कमला प्रसाद, राहुल मिश्रा (17) पुत्र देशराज, शनि मिश्रा (14)पुत्र बछराज, शेष राम (32)पुत्र जगदीश प्रसाद घायल हो गए। सीएचसी खैरीघाट में प्राथमिक उपचार के बाद डॉ.विकाश सिंह ने सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक निखिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि दोनों पक्षों से तहरीर मिली है।मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही।आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button