सीएम हेमंत सोरेन का बड़ा ऐलान, उद्योग से जोड़े राज्य के किसान

लोहरदगा में सीएम हेमंत सोरेन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, राज्य के मेहनती किसान उद्योगों के साथ जुड़ें, यही हमारी परिकल्पना है।

स्टार एक्सप्रेस

डेस्क. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोहरदगा के दौरे पर बिरसा हर ग्राम योजना के लाभुकों को सम्मानित किया। यहां जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार ने जो योजनाएं बनाई हैं, वो धरातल पर कितनी कारगर हैं, ये भी देखना हमारा काम है। हमारा राज्य नदी, पहाड़, जंगल से आच्छादित प्रदेश है। यहां दूरस्थ जगहों में लोग रहते हैं जहां कोई पदाधिकारी कभी नहीं गया, इसलिए सरकार की योजनाएं भी नहीं पहुंचीं। हमने राज्य के सभी पंचायतों में सरकार आपके द्वार के तहत आपकी समस्याओं के निराकरण के लिए पदाधिकारियों को आपके पास भेजा।

‘लोगों को योजनाओं का लाभ मिले’

सीएम सोरेन ने कहा कि, हमारी सरकार ने हर किसान, हर मजदूर के लिए कोई ना कोई योजना देने का काम किया है। कोविड जैसी महामारी के दौरान भी हमारी सरकार ने आम जनता के लिए काम करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि, बिरसा हरित ग्राम योजना की जमीनी हालात देखने के लिए लोहरदगा आए हैं। लोगों को योजनाओं का लाभ मिले, यही हमारा उद्देश्य है।

‘पेड़ लगाएं, सरकार मदद देगी’

मुख्यमंत्री ने कहा कि, ”हमारी संस्कृति में पेड़ और जंगल हमारी पहचान है। बिरसा हरित ग्राम योजना के अंतर्गत राज्य के 24 जिलों में कई हजार एकड़ में फलदार पौधें लगाए गए हैं। ये प्रक्रिया अभी भी जारी है। बड़े-बड़े भूखंड में आप फलदार पेड़ लगाएं। 50 एकड़ तक की भूमि पर भी फलदार पेड़ लगाएं, सरकार मदद देगी।

 

किसान उद्योगों के साथ जुड़ें

लोहरदगा में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने ये भी कहा कि, ”फलदार पौधे लगवाना ही हमारी प्राथमिकता नहीं है। झारखड जैसे कृषि प्रधान राज्य में किसानों को कोल्ड-स्टोरेज, खाद्य प्रसंस्करण और बाजार देने के लिए भी हम कार्य कर रहे हैं। राज्य के मेहनती किसान उद्योगों के साथ जुड़ें, यही हमारी परिकल्पना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button