परिवार वालों को लव मैरिज के लिए मनाना हैं तो यहाँ जाने कुछ रिलेशनशिप टिप्स

प्रेम में पड़ना जितना आसान है शादी के अंजाम तक पहुंचना उतना ही मुश्किल. प्यार में एक लंबा वक्त गुजरने के बाद जब बात शादी की आती है तब यह डर सताने लगता है कि अगर माता पिता इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं हुए तो? ऐसी बातें दिल को हिला कर रख देती हैं.

हिम्मत रखें

हिम्मत से काम लें। बार बार पैरेंट्स को मनाने के बाद भी वो नहीं मान रहे हैं, तो हाइपर न हो। अगर आप बगावती करते पैरेंट्स से अपनी बात मनवाएंगे तो आपकी शादी के लिए तो मान जाएंगे.

मैच्योरिटी दिखाएं

पहले तो आप खुद को मैच्योर साबित करें। जिससे आपके पैरेंट्स को आपके डिसीजन पर डाउट न हो। पहले आप अपने पैरेंट्स का ट्रस्ट जीतें, यह साबित करें कि आप मैच्योर पर्सन है। ऐसा होने पर आपके पैरेंट्स आपकी बातों पर गौर करेंगे।

हेल्प लें

खुद ना बताकर इस बात की जानकारी किसी रिश्तेदार की मदद लें। जो आपकी बात अच्छे से समझ सके और आपके पैरेंट्स भी उसकी बातों को सुनते हो। ऐसे में पैरेंट्स के आगे आपकी इज्जत भी बची रहती है और सिच्यूएशन बिगड़ने पर रिश्तेदार आपकी साइड ले सकते हैं।

Related Articles

Back to top button