सपा नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला की विधायकी छिनी गई

स्टार एक्सप्रेस/ संवाददाता

आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की विधायकी चली गई है उनकी स्वार टांडा सीट पर फिर चुनाव होने जा रहे हैं।  विधानसभा सचिवालय के तरफ से अधिसूचना जारी कर बताया गया की स्वार टांडा सीट रिक्त कर दी गई है अब चुनाव आयोग इस सीट पर दोबारा चुनाव कराएगा।

बेटे अब्दुल्ला और आजम खान को दो-दो साल की सजा के बाद सदस्यता रद्द

इससे पहले भी अब्दुल्ला आजम की विधायकी छिन चुकी है फर्जी प्रमाणपत्र वाले मामले में भी उन्हें दो साल से ज्यादा की सजा हुई थी और उसी वजह से उनकी विधायकी भी रद्द करनी पड़ी थी अब एक 15 साल पुराने मामले में आजम खान को दोषी पाया गया है और मुरादाबाद की अदालत ने उन्हें दो साल की सजा सुनाई है इसी वजह से विधायकी भी रद्द करनी पड़ी थी और उनकी स्वार टांडा सीट पर चुनाव होने जा रहे हैं।

जिला शासकीय नितिन गुप्ता ने बताया था कि जांच के दौरान पुलिस से हुए विवाद में आजम खान समेत नौ लोगों के खिलाफ दर्ज एक मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट की न्‍यायाधीश स्मिता गोस्वामी ने सोमवार को आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला को दो-दो साल की सजा सुनायी थी और उनपर तीन-तीन हजार रुपये का जुर्माना लगाया था हालांकि बचाव पक्ष के अधिवक्ता शाहनवाज हुसैन ने बताया कि अदालत में जमानत की अर्जी लगाई थी जिसे स्वीकार करते हुए अदालत ने आजम खान और अब्दुल्ला आजम को जमानत दे दी थी।

Related Articles

Back to top button