साउथ इंडियन नाश्ता पसंद है तो मिनटों में बनाएं कॉर्न अप्पे, जानिये बनाने का तरीका

स्टार एक्सप्रेस

डेस्क. कॉर्न अप्पे रेसिपी (Corn Rava Appe Recipe): साउथ इंडियन फूड अप्पे को पसंद करने वालों की कमी नहीं है। ब्रेकफास्ट में भी अप्पे काफी पसंद किए जाते हैं। सोशल मीडिया पर भी इन दिनों नई-नई तरह की डिशेस बनाने के तरीके बताए जाते हैं और यूजर्स इन रेसिपीज को अपनी स्टाइल में बनाकर वीडियो शेयर करते हैं। हाल ही में एक इंस्टाग्राम यूजर ने कॉर्न अप्पे बनाने का वीडियो साझा किया है। इस रेसिपी की मदद से आप कॉर्न अप्पे आसानी से तैयार कर सकते हैं। इंस्टाग्राम यूजर (@sou_ifoodie) की विधि की मदद से आप मिनटों में कॉर्न अप्पे का टेस्टी ब्रेकफास्ट बना सकते हैं।

कॉर्न अप्पे बनाने के लिए सामग्री

रवा – 2 कप
कॉर्न – 1 कप
छाछ – 1 गिलास
प्याज कटा – 1
हरी मिर्च कटी – 2
हरा धनिया
टमाटर कटा – 1
लाल मिर्च पाउडर – 1/4 टी स्पून
जीरा – 1/2 टीस्पून
बेकिंग सोड़ा – जरूरत के मुताबिक
तेल – 1 टेबलस्पून
नमक – स्वादानुसार
पानी – जरूरत के अनुसार

कॉर्न अप्पे बनाने की विधि

कॉर्न अप्पे बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़ी बाउल लेकर उसमें रवा डालें। इसके बाद रवे में छाछ और स्वादानुसार नमक डालकर चम्मच की मदद से अच्छी तरह से मिक्स कर दें। अब बाउल को ढककर आधा घंटे के लिए अलग रख दें. तय समय के बाद मिश्रण को लें और उसे एक बार फिर चम्मच की मदद से अच्छे से चला लें. इसमें अब बारीक कटी प्याज, कॉर्न, टमाटर, हरी मिर्च, हरा धनिया डालकर मिला लें।

ये भी पढ़े

इस तरीके से बनाएं टेस्टी चीज़ कॉर्न ग्रिल्ड सैंडविच, जानिये बनाने का तरीका

इसके बाद इस मिश्रण में लाल मिर्च पाउडर, जीरा डाल दें। आखिर में मिश्रण में बेकिंग सोडा मिक्स कर दें. अब अप्पे बनाने वाला पॉट लें और उसके सारे खानों में तेल लगाकर उन्हें चिकना कर लें. अब तैयार घोल को चम्मच की मदद से अप्पे के पॉट में डालें और उन्हें पकाने के लिए 10 मिनट तक गैस पर रख दें. 10 मिनट बाद पॉट खोलकर अप्पे पलटा लें और सेकें। 5 मिनट बाद गैस बंद कर दें. स्वाद से भरपूर कॉर्न अप्पे नाश्ते के लिए तैयार हो चुके हैं।

Related Articles

Back to top button