रक्षा मंत्रालय के उपक्रम भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में निकली भर्ती, पढ़े पूरी डिटेल

भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन आने वाले उपक्रम भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में 150 पदों पर भर्ती निकाली है। इनमें ट्रेनी इंजीनियर के 80 और प्रोजेक्ट इंजीनियर के 70 पद हैं।

स्टार एक्सप्रेस

डेस्क. भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन आने वाले उपक्रम भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में 150 पदों पर भर्ती निकाली है। इनमें ट्रेनी इंजीनियर के 80 और प्रोजेक्ट इंजीनियर के 70 पद हैं। प्रोजेक्ट इंजीनियर के ईसीई में 44, मैकेनिकल में 20, ईईई में 4 और सीएस में 02 पद हैं। जबकि ट्रेनी इंजीनियर में ईसीई में 54, मैकेनिकल में 20, ईईई में 04 और सीएस में 02 हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 3 अगस्त 2022 है। ये भर्तियां कॉन्ट्रेक्ट पर होंगी।

आयु सीमा
ट्रेनी इंजीनियर – 28 वर्ष।
प्रोजेक्ट इंजीनियर – 32 वर्ष।
एससी व एसटी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष एवं ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी। आयु की गणना 1 अगस्त 2022 से होगी।

शैक्षणिक योग्यता

AICTE से मान्यता प्राप्त संस्थान से 4 साल का बीएससी इंजीनियरिंग या बीई या बीटेक। (इंजीनियरिंग विषय – इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन / कम्युनिकेशन/मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल
और इलेक्ट्रॉनिक्स / कंप्यूटर साइंस / कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग । डिग्री में कम से कम 55 फीसदी मार्क्स होना भी जरूरी।
एससी व एसटी एवं दिव्यांग के लिए पास जरूरी।

अनुभव

ट्रेनी इंजीनियर के लिए छह माह का अनुभव और प्रोजेक्ट इंजीनियर के लिए दो साल का एक्सपीरियंस मांगा गया है।

वेतन
ट्रेनी इंजीनियर
1 प्रथम वर्ष – रु. 30,000/-
2 दूसरे वर्ष – रु. 35,000/-
3 तृतीय वर्ष – रु. 40,000/-
(यदि आवश्यक हुआ)

आपके लिये जरूरी खबर 

10वीं व आईटीआई पास अभ्यर्थियों के लिए 190 पदों पर भर्ती, पढ़े पूरी डिटेल

प्रोजेक्ट इंजीनियर
1 प्रथम वर्ष – रु. 40,000/-
2 दूसरे वर्ष – रु. 45,000/-
3 तृतीय वर्ष – रु. 50,000/-
4 चौथे वर्ष – रु 55,000/-
(यदि आवश्यक हुआ)

चयन

सबसे पहले अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। यह 85 नंबर का होगा। इस पास अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू को 15 फीसदी वेटेज दिया जाएगा।

लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में न्यूनतम योग्यता अंक सामान्य / ईडब्ल्यूएस व ओबीसी के लिए 35% है । एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी के लिए 30%।

आवेदन

जनरल व ईडब्लूएस व ओबीसी –
प्रोजेक्ट इंजीनियर – 472
ट्रेनी इंजीनियर – 177
एससी, एसटी व दिव्यांग को कोई फीस नहीं देनी है।

 

 

Related Articles

Back to top button