ऋषिराज सिंह महाविद्यालय ने मेडिकल कैम्प का किया आयोजन

 

स्टार एक्सप्रेस

सुलतानपुर. कटका खानपुर स्थित ऋषिराज सिंह महाविद्यालय में सात दिवसीय मेडिकल कैम्प (Medical Camp) के क्रम में मंगलवार को भी कैम्प जारी रखा।

यह कैम्प सुल्तानपुर (Sultanpur) जिला के उत्सव फार्मसिस्ट अपरेंटिस के निर्देशन में संचालित किया जा रहा है। कैम्प में अंसार अस्पताल कूरेभार के मो. कलीम ने ग्रामीणों ने इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर में ब्लड प्रेशर, पल्स रेट, आदि की जाँच कराने में सहयोग किया।

शिविर में जिला चिकित्सालय से आये उत्सव ने ग्रामीणों को आवश्कता के अनुरूप स्वस्थ परीक्षण कराने की सलाह दी।

 

कार्यक्रम के आयोजक व कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. कुलदीपक पांडेय ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना का मूल उद्देश्य ही लोगों के दुखों का उन्मूलन और जनसेवा है। आदर्श पांडेय ने NSS के स्वयंसेवकों को इस स्वास्थ्य शिविर के महत्व के बारे में बताया। साथ ही आवश्यक्तानुसार चिकित्सकीय परामर्श दिया।

 

कैम्प में चयनित ग्राम के 200 से अधिक लोंगो ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। इस अवसर पर डॉ. विनोद यादव, सौरभ सिंह, कमरुद्दीन इश्मिता साक्षी, निहारिका, आकांक्षा, अमरेंद्र, आराधना नंदा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button