हो जायें सावधान, सोशल मीडिया पर अब रहेगी पुलिस की नजर

लखनऊ. बेहतर कानून व्यवस्था के नाम पर उत्तर प्रदेश की पुलिस ने फिर से एक और शगूफा लेकर आई है।

social_media_1512990248

सोशल मीडिया पर नजर

कानून व्यवस्था में लापरवाही के नाम पर बदनाम हो चुकी पुलिस, एक थाने में अतिरिक्त इंस्पेक्टरों की तैनाती की योजना के फेल होने के बाद अब एक बार फिर से दूसरी योजना लेकर आई है। नयी योजना के तहत यूपी पुलिस अब डिजिटल वालंटियर के सहारे सोशल मीडिया पर नजर रखेगी।

योजना के सफल होने को लेकर अधिकारी आशंकित

बता दें कि मोहल्लों में स्पेशल पुलिस अधिकारी योजना पहले से ही विवादित है,अब डिजिटल वॉलंटियर का झुनझुना बजा है। हांलाकि नई योजना के सफल होने को लेकर अधिकारी अब भी आशंकित हैं। योजना शुरू होने से पहले ही डीजीपी ने मान लिया कि अगर योजना फेल होगी, तो इसे बन्द भी कर दिया जायेगा।

अब तक के कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए देखना यह दिलचस्प होगा कि थाने में फरियादी की सुनवाई न करवा पाने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस क्या डिजिटल वालंटियर के सहारे बेहतर पुलिसिंग का सपना सच कर पायेगी।

फोटो- फाइल।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button