इनकम टैक्स की रेड: छापेमारी के दौरान 9 करोड़ कैश और 100 किलो सोना बरामद

लखनऊ. इनकम टैक्स की रेड की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने से इनकम टैक्स विभाग में हड़कंप  मचा हुआ है।

WhatsApp Image 2018-07-19 at 3.04.21 PM

बता दें कि यह तस्वीरें पुराने लखनऊ में रहने वाले कन्हैयालाल रस्तोगी के घर की हैं जहां पर इनकम टैक्स की टीमों ने मंगलवार को छापेमारी की थी।

WhatsApp Image 2018-07-19 at 3.04.22 PM

कन्हैयालाल रस्तोगी का यह पुश्तैनी घर है। यहां से 8 करोड़ कैश, 87 किलो सोने के बिस्कुट और 2 किलो जेवरात बरामद किये गये हैं। इसके साथ ही नगदी के रुप में 1.05 करोड़ कैश, 3.6 करोड़ के बिस्कुट तथा 2000, 500 के अलावा 100 के गड्डी पैक पुराने नोट भी  जब्त किये गये हैं।

अफसरों के छूटे पसीने

जब्त किये गये 90 किलो बुलियन बिस्कूट का सूटकेस उठाने में अफसरों को पसीने आ गये।

WhatsApp Image 2018-07-19 at 3.04.22 PM (1)

इनकम टैक्स कर्मियों की होगी स्कैनिंग

मीडिया में छापेमारी की तस्वीरें वायरल हो गई हैं। तस्वीरों के वायरल होने से आला अफसर बहुत ही नाराज हैं और छापा मारने वाली टीम अफसरों के रडार पर आ गई है। इसके लिये अब इनकम टैक्स कर्मियों की स्कैनिंग की जायेगी और तस्वीरें लीक होने की पड़ताल की जायेगी।

बता दें कि मंगलवार को पुराने लखनऊ के दो ठिकाने पर कन्हैयालाल रस्तोगी और उनके बेटे राजीव संजीव रस्तोगी के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग ने मारा था छापा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button