हाउसवाइफ हैं तो आपके चेहरे की मुस्कान को कायम रख सकती हैं ये बाते

हाउसवाइफ या होम मेकर कहने को छोटे से शब्द हैं पर मानों तो इसमें पूरी दुनिया समाई हुई है। कभी पत्नी, कभी बहू, कभी बेटी, कभी टीचर तो कभी कुक के रूप में नजर आती है यह हाउसवाइफ, जिसका मोल बहुत कम लोगों ने जाना है।

अपने खाली समय में आप किसी काम को सीखने में भी गुजार सकती हैं. कोई भाषा सीख सकती हैं या फिर सिलाई, कढ़ाई या फिर कोई ऑनलाइन कोर्स आदि कर सकती हैं. इससे आप सशक्‍त होंगी और आगे चल कर किसी बिजनस आदि की दिशा में भी कदम बढ़ा सकेंगी.

खुद को अपडेट रखिए. यानी सुबह या दिन का थोड़ा समय अगर आप समाचार-पत्र, पत्रिकाएं पढ़ने में गुजारेंगी तो इससे आपका आईक्यू और तेज होगा. आपकी जानकारी बढ़ेगी. साथ ही पढ़ने से आपकी कल्पनाशीलता भी बढ़ेगी और इस तरह आपका दिमागी व्यायाम भी हो जाएगा. आप सुकून महसूस करेंगी.

कितनी बार घर परिवार के लोग पूछे जाने पर बड़ी आसानी से कह देते हैं कि ये कुछ नहीं करती सिर्फ हाउस वाइफ हैं। हालांकि लॉकडाउन के समय लोगों को यह बात अच्छे से समझ आ गयी कि एक हाउस वाइफ क्या-क्या करती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button