स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होता है भुना हुआ लहसुन

हम आपकी जानकारी के लिए बताते चलें लहसुन का मुख्य रूप से उपयोग मसाले के रूप में किया जाता है, किन्तु लहसुन एक तरह से औषधि भी है, जो एक नहीं कई रोगों में कार्यआता है. वेद-पुराणों में लहसुन को अमृत तुल्य बताया गया है. आयुर्वेद के अनुसार लहसुन को एक बहुत ही फायदेमंद औषधि बताया गया है.

यह है इसके फायदे

जानकारी के अनुसार अगर प्रतिदिन लहसुन की 2-4 कलियां खाएं तो इससे ह्रदय संबंधी रोगों से बचा जा सकता है. यह कई तरह की बीमारियों से दूर रखने में मदद करता है. जिन लोगों को हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत रहती है उन्हें भुना हुआ लहसुन जरूर खाना चाहिए. वही भुना हुआ लहसुन दिल के लिए बहुत ही कार्य की वस्तु है. भुन हुए लहसुन में ऐसे तत्व होते हैं जो बॉडी में गुड कॉलेस्ट्रॉल के स्तर को बढ़ाते हैं जिनसे बैड कोलेस्ट्रॉल को समाप्त करने में सरलता होती है.

हड्डियां भी होती है मजबूत

इसी के साथ सर्दी-जुकाम में भुना हुआ रामबाण का कार्य करता है. यह बॉडी की इम्यूनिटी क्षमता को बढ़ाता है. इसके अतिरिक्त यह एंटी एजिंग का कार्य भी करता है. भुना लहसुन खाने से हड्डियां मजबूत होती है. इसका सबसे बड़ा लाभ यह है कि रात को सोने से पहले भुना हुआ लहसुन खाने से यूरिन के माध्यम से आपके बॉडी में मौजूद विषाक्त तत्व बाहर निकल जाएंगे. वजन कम करने भी यह बहुत ज्यादा मददगार है. इसका सेवन करने से बॉडी का फैट तेजी से बर्न होता है जिससे कि वजन कम होने लगता है.

Related Articles

Back to top button