शोध में हुआ एक बड़ा खुलासा पार्टनर संग सेक्स करने के बाद अगले दिन महसूस होता है यह

सेक्स के कई फायदा आपने पढ़े होंगे जैसे, यह स्किन पर ग्लो आना या कैलरी बर्न करना, वगैरह-वगैरह. लेकिन क्या संभोग आपके ज़िंदगी का स्तर भी सुधार सकता है? इस सवाल का जवाब जानने के लिए एक शोध भी किया गया था. इसका उद्देश्य यह पता लगाना था कि क्या संभोग हमारी इमोशनल हेल्थ  परसेप्शन को बेहतर करने का कार्य करता है.

कुछ शोधकर्ताओं ने इस पर शोध की  इमोशंस नाम के जर्नल में इस अध्ययन को पब्लिश कराया. अध्ययन में यह पता चला कि संभोग के पॉजिटिव इम्पैक्ट अगले दिन तक बने रहते हैं. हालांकि आपका सेक्शुअल रिलेशनशिप किस तरह का है, परिणाम इस बात पर अधिक निर्भर करते हैं. स्टडी में भाग लेने वालों की सेक्शुअल ऐक्टिविटी  21 दिनों तक उनका सेक्शुअल सैटिस्फैक्शन लेवल दर्ज किया गया. इस अध्ययन में 18 से 20 के लोग वॉलंटियर थे. इनमें 76 फीसदी महिलाएं थीं इनमें से भी 64 फीसदी रिलेशनशिप में थीं.

इस शोध से यह कन्क्लूजन यह निकला कि जब लोग संभोग करते हैं, वे अधिक पॉजिटिव  जिंदादिल महसूस करते हैं, इससे लोगों का मूड अगले दिन तक बेहतर रहता है. किसी प्यार भरे संबंध में किए गए संभोग  कैजुअल डेट के संभोग में कोई अंतर दिखाई नहीं दिया. दोनों के नतीजे ही सकारात्मक निकले.

Related Articles

Back to top button