शुगर फ्री केसर पिस्ता फिरनी घर में बनाने के लिए देखें इसकी रेसिपी

आवश्यक सामग्री-

केसर- 5-7 धागे
स्किम्ड दूध-1 लीटर


मोटे चावल- 3 बड़े चम्मच
हरी इलायची पाउडर- 3/4 बड़े चम्मच
लो-कैलोरी स्वीटनर- 3/4 बड़े चम्मच
पानी- आवश्यता अनुसार

वि​धि-

1. गहरे नॉन-स्टिक पैन में दूध को धीमी आंच पर आधा होने तक उबालें। 2. अब इसमें चावल, पानी डालकर मिलाएं। ध्यान दें कि इसमें गांठ ना बनने पाएं।
3. दूध गाढ़ा होने पर इसे कम आंच पर 2 मिनट तक उबालें।
4. लगातार चलाते हुए इसमें इलायची पाउडर व केसर डालकर मिलाएं।
5. मिश्रण के कस्टर्ड जैसा होने पर इसे आंच से उतार कर इसमें लो-कैलोरी स्वीटनर मिलाएं।
6. इसे सर्विंग डिश में निकाल कर पिस्ते से गार्निश करके करीब 2 घंटे ठंडा करके सर्व करें।

Related Articles

Back to top button