वेलेंटाइन वीक में अपने पार्टनर के साथ शेयर करना चाहते हैं फीलिंग्स तो बस अपनाएं ये टिप्स

फरवरी का महीना शुरू होते ही लोगों के दिमाग में वेलेंटाइन वीक का ख्याल सबसे पहले आता है। वैलेंटाइन डे (Valentine Day) को प्यार करने वालों का दिन माना जाता है। जब कपल्स (Couples), गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड (Girlfriend-boyfriend) और बाकी लोग भी अपनी लाइफ के सबसे खास व्यक्ति पर प्यार जताने के अलग-अलग तरीकों को अपनाकर अपनी फीलिंग्स बताते हैं।

आप अपने हाथों से केक और कुकीज बेक कर पार्टनर को सरप्राइज दे सकते हैं. बेकिंग करना नॉर्मल खाना बनाने से अलग है और आप इसे ग्रुप एक्टिविटी के तौर पर कर सकते हैं. इसके अलावा, आप होम एक्टिविटीज जैसे घर पर ही ट्रेजर हंट और डेट प्लान कर सकते हैं. आपका पूरा दिन घर पर ही फन एक्टिविटीज में निकल सकता है.

आजकल कई सर्विसेज होम स्पा ऑफर करती हैं और आप बिना किसी के इंटरफियरेंस के भी होम स्पा प्लानिंग कर सकते हैं. आप कुछ शीट मास्क, स्नैक्स, मैग्जीन, अरोमा थेरेपी, कैंडल और लाइट म्यूजिक, स्पा क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं. घर पर बहुत सारे फूलों से अपना कमरा सजा सकते हैं और बिल्कुल बाहर के महंगे वाले स्पा का ट्रीटमेंट दे सकते हैं.

Related Articles

Back to top button