‘विवाह पंचमी’ पर ‘स्वयंवर’ का आयोजन पहुंचे आदित्यनाथ

उत्तरप्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ बुधवार को नेपाल के ऐतिहासिक शहर जनकपुर में ईश्वर राम के विवाहोत्सव में शामिल हुए  सुप्रसिद्ध जानकी मंदिर में पूजा-अर्चना की बुधवार को ‘विवाह पंचमी’ समारोहों में भाग लेने के लिए इंडियन प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख के तौर पर जनकपुर पहुंचे आदित्यनाथ का स्वागत प्रांत दो के CM मोहम्मद लालबाबू राउत गद्दी ने किया

जनकपुर सीता की जन्मभूमि के रूप में विख्यात है 1910 में यहां भव्य जानकी मंदिर का निर्माण हुआ था तीन मंजिला मंदिर पूरी तरह पत्थरों  संगमरमर का बना हुआ है जो 50 मीटर ऊंचा है  4860 वर्गफुट में फैला हुआ है आदित्यनाथ हवाई अड्डे से सीधा जानकी मंदिर पहुंचे उन्होंने पूजा-अर्चना की  मंदिर की परिक्रमा की

‘विवाह पंचमी’ पर ‘स्वयंवर’ का आयोजन 
जनकपुर शहर को रंग-बिरंगी रोशनी, कागज के झंडे  बैनरों से सजाया गया था आदित्यनाथ जब मंदिर में पूजा कर रहे थे उस वक्त हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए गए दोपहर में वह राम-सीता ‘स्वयंवर’ में शामिल हुए  बारह बीघा मैदान में आयोजित विवाहोत्सव में भाग लिया राम-सीता शादी के उपलक्ष्य में ‘विवाह पंचमी’ पर ‘स्वयंवर’ का आयोजन किया जाता है

नेपाल के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री रवीन्द्र ऑफिसर  नेपाल में हिंदुस्तान के राजदूत मंजीव सिंह पुरी भी इस मौका पर मौजूद थे रामायण के अनुसार अयोध्या के ईश्वर राम की विवाह जनकपुर में सीता से हुई थी आदित्यनाथ मिथिला सांस्कृतिक प्रोग्राम में भी शामिल हुए दोनों मुख्यमंत्रियों  जनकपुर के महापौर लाल किशोर शाह ने ‘विवाह पंचमी’ की रस्में देखीं

समारोह में आदित्यनाथ ने बोला कि हिंदुस्तान  नेपाल के लोगों को रामायण एकसूत्र में बांधती है उन्होंने कहा, ‘‘अयोध्या  जनकपुर शहर गौरवपूर्ण गाथा से एक दूसरे से जुड़े हुए हैं’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत-नेपाल के बीच संबंधों की आधारशिला प्राचीन बंधन में बंधी हुई है  ये दोनों राष्ट्रों की साझा संस्कृति  परम्पराओं से जुड़ी हुई हैं ’’

प्रांत दो के CM के आवास मधेश भवन पर लालबाबू ने आदित्यनाथ के सम्मान में दोपहर के भोज का आयोजन किया आदित्यनाथ ने संघीय गवर्नमेंट  प्रांत दो के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की  इसके बाद वापस लौट गए पीएम नरेंद्र मोदी ने मई में जनकपुरी का दौरा किया था जहां उन्होंने अयोध्या  जनकपुर के बीच बस सेवा का उद्घाटन किया  प्रांत दो को, सौ करोड़ रुपये मदद की घोषणा की थी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button