रिलेशनशिप में अक्सर अटेंशन न मिलने के कारण महिलाओं को उठाने पड़ते हैं ऐसे कदम

किसी भी रिश्ते को निभाने के लिए प्यार के साथ विश्वास भी जरूरी होता है। मगर जलन या शक होने से अच्छा- भला रिश्ता टूटने की कागार तक पहुंच जाता है। असल में, सभी का स्वभाव एक- दूसरे से अलग होने से उनमें अलग- अलग खूबियां पाई जाती है।

न दोहराएं गलतियां
गलतियां इंसान को सिखाती हैं और रिलेशनशिप में तो एक तरह से हम बहुत सी बातें सीखते हैं. रिलेशनशिप एक दूसरे का ख्‍याल रखना सिखाती है. जिम्‍मेदारियां किसी भी रिश्‍ते को मजबूत बनाती हैं, लेकिन इसमें की जाने वाली बार बार गलतियां कहीं न कहीं इन्‍हें कमजोर भी करती हैं. इसलिए बार बार गलतियों का न दोहराएं. एक बार जिस बात के लिए तकरार हो उसे दोबारा न कहें.

अटेंशन है बहुत जरूरी
कई बात लंबे समय तक साथ रहने के बाद कपल्‍स एक दूसरे को पहले जैसी तवज्‍जो देना कम कर देते हैं. कई बार यह बात भी दूरी की वजह बनने लगती है. ऐसे में इस आदत में सुधार लाएं. किसी भी रिलेशनशिप में एक दूसरे को अंटेशन देना बेहद जरूरी है. क्‍योंकि जब आप एक दूसरे पर ध्‍यान नहीं देते तो कई तरह की गलतफहमियां पनपने लगती हैं. इसलिए एक दूसरे पर पूरा ध्‍यान दें.

Related Articles

Back to top button