यह पौधा होता है बहुत गुणकारी, जानिए

नागकेसर एक छोटा सा पौधा होता है  इसे आयुर्वेद में गुणकारी माना जाता है. नाग केसर को  भी कई नामों से जाना जाता है  इसे नागचम्पा, भुजंगाख्य, हेम  नागपुष्प भी बोला जाता है. नाग केसर दक्षिणी भारत, पूर्व बंगाल,  पूर्वी हिमालय में अधिक पाया जाता है  ये पौधा गर्मियों के समय खिलाता है. नाग केसर के पौधे पर लगने वाले फूलों का इस्तेमाल आयुर्वेद में किया जाता है  इसकी मदद से कई बीमारियां अच्छा हो जाती हैं. नाग केसर में कई सारे औषधियां गुण पाए जाते हैं  ये स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है. तो आइए जानते हैं नागकेसर के फायदे.नागकेसर की मदद से खांसी को ठीक किया जा सकता है. खांसी होने पर आप नागकेसर का काढ़ा बनाकर पी लें. इसका काढ़ा बनाने हेतु आपको इसकी जड़  छाल की आवश्यकता पड़ेगी.

आप नागकेसर की जड़  छाल को अच्छे से साफ कर लें. फिर दो गिलास पानी गैस पर गर्म करने के लिए रख दें. इनके अंदर जड़  छाल को अच्छे से पीसकर डाल लें. इस पानी को अच्छे से उबाल लें. आप चाहें तो इसके अंदर चीनी भी डाल सकते हैं. जब ये पानी आधा रहे जाए तो आप गैस बंद कर इसे छान लें. थोड़ा ठंडा होने के बाद आप ये काढ़ा पी लें. दिन में दो बार ये काढ़ा पीने से आपकी खांसी तुरंत ठीक हो जाएगी. वहीं अगर आप नागकेसर का काढ़ा नहीं पीना चाहते हैं, तो आप 1 ग्राम पीला नागकेसर में थोड़ी सी मिश्री  मक्खन मिला दें  इस मिलावट को दिन में तीन बार खा लें. इसे खाने से भी खांसी दूर हो जाती है.

Related Articles

Back to top button