मुलायम सिंह यादव को ध्यान में रखते हुए अटल जी की कलश यात्रा को लेकर दिया यह बड़ा बयान

रामपुर. समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां ने पहली बार अटलजी की अस्थि कलश यात्रा पर चुप्पी तोड़ी है। आजम खां ने तंज कसते हुए कहा की अगर मरने के बाद अटल जी जितना सम्मान मिले तो आज ही मरना पसंद करूंगा।

पूर्व मंत्री आजम खां ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा देश भर में निकाले जाने के मुद्दे पर तंज कसते हुए कहा कि और किसी के बारे में तो वह कुछ नहीं कहते लेकिन यदि उन्हें यह पता हो कि उनके मरने के बाद इतना सम्मान मिलेगा तो वह आज ही मरना पंसद करेंगे। हांलाकि यह भी कहा जा रहा है कि इन सब के पीछे मुलायम सिंह के मरने के बाद वाले सम्मान को लेकर दिए गये बयान को लेकर ऐसा कहा गया है।

आज़म खां का बयान
रामपुर से समाजवादी पार्टी के विधायक आजम खां ने कहा कि यदि अटल जी को यह पता होता कि उनके मरने के बाद इतना सम्मान होगा और उनके साथ ऐसा होगा तो शायद इतना कुछ नहीं होता। सपा के दिग्गज नेता आजम खां ने कहा कि अगर मुझे किसी भी तरह पता चल जाए कि मृत्यु के बाद मुझे इतना सम्मान दिया जाएगा तो मैं आज खुद मरना चाहूंगा।

आजम खां ने साफ तौर पर मुलायम सिंह का नाम नहीं लिया लेकिन मुलायम सिंह के बयान के बाद इस तरह जवाब आना इशारा तो उसी तरफ कर रहा है।

न तो कोई दोस्त, न ही कोई दुश्मन
महागठबंधन में शामिल होने के सवाल पर आजम खां ने कहा कि राजनीति में न तो कोई दोस्त होता है और न ही कोई दुश्मन, इसलिए राह खुली हैं।

अखिलेश यादव की सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे आजम खां ने बेरोजगारी के मुद्दे पर कहा कि देश में बेरोजगारों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हमने जिनको नौकरी दी थी सरकार ने उनसे नौकरी छीन ली। आजम खां ने कहा कि प्रधानमंत्री यदि हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख नहीं डाल सकते तो हर साल दो करोड़ बेरोजगारों को नौकरी दे दें।
फोटो-फाइल।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button