भीषण आग की चपेट में आया उत्तराखंड का ये जंगल, ऐसे लगी आग

मुनस्यारी में कालामुनि के जंगल में भीषण आग लगी हुई है. जो जंगल इस समय धू धू कर जल रहे हैं, वहां पर पिछले हफ्ते तक बर्फ थी. बर्फ पिघलते ही पूरा जंगल आग की चपेट में आ गया. बुरांश का ये जंगल पिछले तीन दिन से धधक रहे हैं. ढलान व खड़ी चट्टान होने से वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंच पा रही है. यदि शीघ्र आग बुझाने के कोशिश नहीं किए गए तो पर्यावरण को भारी नुकसान होगा.

थल-मुनस्यारी सड़क पर स्थित गिरगांव के ऊपरी हिस्से के जंगल भीषण आग की चपेट मेें हैं. आग लगने की सूचना पर वन विभाग की एक टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू करने का कोशिश किया लेकिन बेहद ढलान व खड़ी चट्टान होने से वहां तक पहुंचने में सफलता नहीं मिल पाई. जो जंगल इस समय धू धू कर जल रहे हैं वहां पर पिछले हफ्ते तक बर्फ थी. बर्फ पिघलते ही पूरा जंगल आग की चपेट में आ गया. इस जंगल में बुरांश व खर्सू के पेड़ हैं.

पेड़ पौधों को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचने की आशंका

आग लगने से पेड़ पौधों को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचने की संभावना है. मुनस्यारी का यह कालामुनि क्षेत्र मशहूर पर्यटन स्थल भी है. यहां रोजाना बड़ी संख्या में सैलानी भी आते हैं. बुरांश के जंगल में आग लगने से पर्यटन व्यवसाय पर भी प्रभाव पड़ने की संभावना है. तमाम प्रयासों के बावजूद बुधवार शाम तक भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका था. यह भी पता नहीं चल पाया है कि आग कैसे लगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button