मेरी बेटी मेरी शान योजना का खण्ड शिक्षा अधिकारी रोजी सिंह ने की शुरुवात

स्टार एक्सप्रेस/संवाददाता

सुल्तानपुर। सोमवार को बीआरसी बल्दीराय के प्रांगण में मेरी बेटी मेरी शान कार्यक्रम की शुरुआत खण्ड शिक्षा अधिकारी बल्दीराय रोजी सिंह ने 51000 रू का सांकेतिक चेक व उपहार शिक्षामित्र अरविन्द कुमार मिश्रा को दिया गया।विदित हो कि प्रा वि काकरकोला के शिक्षामित्र अरविन्द कुमार मिश्रा व इंदू मती मिश्रा की पुत्री मधु मिश्रा की शादी10 मई2023 को है।खण्ड शिक्षा अधिकारी रोजी सिंह ने इस सराहनीय पहल की प्रसंशा की।विदित हो कि इस सराहनीय कार्यक्रम की पहल आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशनबल्दीराय सुल्तानपुर द्वारा किया गया।

इस अवसर पर संगठन के जिला अध्यक्ष दिनेश चंद्रा व जिला मंत्री प्रदीप कुमार यादव भी उपस्थित रहे।जिला अध्यक्ष दिनेश चंद्रा ने बताया कि बल्दीराय इकाई ने पूरे जिले के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। हम ब्लाक अध्यक्ष जग ध्यान यादव के साथ साथ ब्लाक के समस्त सम्मानित शिक्षामित्रों को आभार प्रकट करते हैं।

जिला मंत्री प्रदीप कुमार यादव ने कहा कि इस सराहनीय पहल से शिक्षामित्र साथियों के अविवाहित बालिकाओ के विवाह में बड़ी मदद मिलेगी।हम सब मिलजुल कर अपनी बेटियों का विवाह कर पाएंगे।जग ध्यान यादव ने बताया कि मेरी बेटी मेरी शान कार्यक्रम इसका उद्देश्य शिक्षामित्रों के अविवाहित बालिकाओ के विवाह में 51000 राशि का आपसी सहयोग करना है।साथ में यादगार स्वरूप एक उपहार भी दिया जायेगा। उपहार में भारत का संविधान अथवा प्राकृतिक चित्रों का फ्रेम देने पर विचार किया गया है।

संचालन समिति के सदस्य कृष्ण कुमार सिंह रमेश कुमार मंजू मिश्रा ने निष्पक्ष व पारदर्शी व्यवस्था देने पर बल दिया।कार्यक्रम में नन्दलाल वर्मा,राम सेवक,राम करन साहू, राम धर यादव ए आर पी, संदीप कुमार पाण्डेय,मो नकी,हीरालाल यादव मंत्री,राम चंद्र,ह्रदय लाल, राज देव यादव,घनश्याम, राम सेवक,अयोध्या प्रसाद, बेचुलाल,राज देव यादव,विजय कुमार पाठक,दिनेश कुमार, प्रमोद शुक्ला,हरिश्याम मौर्या राकेश कुमार शुक्ला आदि मौजूद रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button