भाजपा शिक्षा मंत्री के इस्तीफे को लेकर कांग्रेसियों ने दिया धरना

स्टार एक्सप्रेस

भाजपा शिक्षा मंत्री के इस्तीफे को लेकर कांग्रेसियों ने दिया धरना

बिना वैकसिनेशन के परीक्षाएं कराने की सरकार की मंशा का जताया विरोध

दिलीप यादव

सुल्तानपुर – प्रदेश की योगी सरकार के शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के भाई द्वारा छल कपट कर गरीब सवर्ण का प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी हथियाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है । सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर जिला मुख्यालय व सभी ब्लॉकों पर जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा की अगुवाई व प्रदेश सचिव व जिला प्रभारी मोहम्मद अनीस खान की मौजूदगी में वर्चुअल धरने का आयोजन किया गया । इस धरने में सभी कांग्रेसियों ने प्ले कार्ड हाथ में लेकर प्रदर्शन किया ।

सोमवार को जिले के सभी ब्लाकों पर ब्लॉक अध्यक्ष ब्लॉक प्रभारियों की अगुवाई में वर्चुअल धरने का आयोजन किया गया । जिला मुख्यालय पर जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में व प्रदेश सचिव/प्रभारी अनीस खान की उपस्थिति में धरना शुरू हुआ ।

यहां सभी नेताओ ने कोविड गाइड लाइन का पालन किया । जिला अध्यक्ष राणा ने कहा वर्तमान कोरोना संक्रमण काल में सरकार जनता को सुविधाएं देने में फेल रही है। सरकार की लापरवाही से लाखों लोग काल के गाल में समा गए, सरकार चुनाव में व्यस्त रही । देश के लोगों को वैक्सीन देने के बजाय भाजपा शासित सरकार ने विदेश में वैक्सीन बेचने का काम किया है जो देश की जनता के साथ बड़ा विश्वासघात है ।

भाजपा के शिक्षा मंत्री के भाई ने गरीब सवर्णों के लिए बनाए गए आरक्षण कानून का लाभ लेते हुए सरकारी नौकरी हथियाई जो कि बड़ा गुनाह है । सरकार में शामिल मंत्री को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए ।

जिला प्रभारी मोहम्मद अनीश खान ने कहा वर्तमान सरकार केवल प्रचार के माध्यम से ही जनता का भला कर रही है हकीकत इससे उलट है । गांव गांव मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है । सरकार मौतों का आंकड़ा छुपाने में व्यस्त है । गंगा किनारे घाटों के वायरल वीडियो व फोटो सरकार का झूठ उजागर कर रहे हैं । बिना वैक्सीनेशन के छात्र-छात्राओं की परीक्षाएं कराने का वह आज धरना के माध्यम से विरोध कर रहे हैं ।

धरने को प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष विनोद राणा , कंचन सिंह , लाल पद्माकर सिंह , नफीस फारुकी , जिला महासचिव इंतजार अहमद पिंटू , विजयपाल , ओम प्रकाश त्रिपाठी चौटाला , हाजी मोहम्मद जमा खान ने संबोधित किया ।

करौदी कला ब्लॉक में संतोष उपाध्याय के नेतृत्व में वरिष्ठ नेता हरीश त्रिपाठी ने, प्रतापपुर कमईचा के छापर गांव में , सुशील मिश्रा दोस्तपुर में , विनोद पांडे अखंड नगर में , शक्ति तिवारी भदैया , संजय श्रीवास्तव लंभुआ , समीर मिश्रा व हर्ष नारायण मिश्रा जयसिंहपुर , बल्दीराय में इमरान मोनू , कुड़वार में नंदलाल मौर्या , देवेंद्र तिवारी दुबेपुर में कांग्रेस जनों के साथ धरने पर बैठे ।

इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष के के मिश्रा , शहर अध्यक्ष नौशाद हुसैन खान , अनिल कुमार मिश्रा , सुरेंद्र प्रताप मिश्रा , अतहर नवाब , जयप्रकाश सिंह अमित कुमार सिंह , अरुण कुमार त्रिपाठी , मोहम्मद इकराम , मोहम्मद सलीम , मोहम्मद सोहेल खान , मोहम्मद कमर खान , सिराज अहमद , दयाशंकर दुबे , तुफैल अहमद , रुखसार अहमद , आजेंद्र पांडे , सुमीना देवी , महबूब माली , सईद खालिद शब्बू भाई , वीरेंद्र तिवारी, हौसला प्रसाद भीम , पवन मिश्रा नन्हे , बलराम त्रिपाठी , लालमणि तिवारी , जनेश्वर उपाध्याय , जीशान खान , अजीम    किदवई ,  मोहम्मद शमीम , सुहेल सिद्दीकी , शीतला साहू आदि मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button